×

IND VS ENG: ऋषिकेश कानिटकर भारत ए टीम के हेड कोच होंगे, टीम इंडिया के चयन पर आया बड़ा अपडेट

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा. इंडिया ए टीम 25-26 मई को बैच में रवाना होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 18, 2025 7:43 AM IST

Hrishikesh Kanitkar Head coach: ऋषिकेश कानिटकर इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम के मुख्य कोच होंगे, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी घोषणा की है. ऋषिकेश कानिटकर अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई वाली टीम की अगुआई करेंगे, जिसमें शैडो टूर शामिल है, जिसमें ए टीम इंग्लैंड में तीन मैच खेलेगी, जिसमें इंडिया सीनियर्स के खिलाफ एक मैच भी शामिल है.

कानिटकर के अलावा, असम के सुभोदीप घोष फील्डिंग कोच) और ट्रॉय कूली गेंदबाजी कोच की भूमिका में होंगे. 18 सदस्यीय टीम के 25 और 26 मई को बैचों में इंग्लैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है.

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच, जिसे प्रथम श्रेणी का खेल माना जाता है, 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा. नॉर्थम्प्टन में 6 जून से दूसरे चार दिवसीय मैच के बाद भारत ए टीम 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में भारत की सीनियर टीम के खिलाफ एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलेगी. बीसीसीआई ने कहा है कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच से पहले ए टीम में शामिल होंगे.

मई के आखिरी हफ्ते में होगा टीम इंडिया का चयन

इस बीच भारत की सीनियर टीम का चयन मई के आखिरी हफ्ते में किया जाएगा. पहले इसका चयन 23 मई को होना था, लेकिन आईपीएल के स्थगित होने और उसके बाद फिर से शुरू होने के मद्देनजर टीम के चयन में देरी होने की संभावना है. इंग्लैंड के लिए टीम 6 जून को रवाना होगी, जो 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से लगभग दो सप्ताह पहले है. भारत कुल पांच टेस्ट खेलेगा, जिसमें अगले चार बर्मिंघम (2 जुलाई से), लॉर्ड्स (10 जुलाई से), मैनचेस्टर (23 जुलाई से) और अंत में ओवल (31 जुलाई से) में खेले जाएंगे.

TRENDING NOW

भारत ‘ए’ टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेट कीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे