×

'टीम इंडिया के कोच बनने के लिए आवेदन देने वालों का अपमान कर रही है बीसीसीआई'

लालचंद राजपूत ने बीसीसीआई के खिलाफ दिया बड़ा बयान

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - June 23, 2017 4:24 PM IST

लालचंद राजपूत
लालचंद राजपूत

एक तरफ जहां टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश भी कर रही है। बीसीसीआई को श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए नया कोच ढूंढना है। कोच बनने के लिए पहले ही बोर्ड के पास 5 नाम हैं लेकिन बोर्ड अब कोच पद के लिए और आवेदकों की तलाश में है। बीसीसीआई के इस रवैये पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और अफगानिस्तान के मौजूदा मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने बोर्ड के फैसले की कड़ी आलोचना की है।

राजपूत ने एक इंटरव्यू में कहा कि बीसीसीआई का ये कदम उन लोगों के लिए अपमानजनक है, जिन्होंने कोच के लिए पहले से ही आवेदन कर रखा है। राजपूत ने इसे बोर्ड का गैरपेशेवर रवैया करार दिया है, साथ ही कहा है कि कुंबले के इस्तीफे के बाद कोच के लिए बचे 5 आवेदकों पर बीसीसीआई को भरोसा नहीं है, तभी वो और नामों की तलाश में है। भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे प्रिव्यू: जीत के साथ आगाज करने का होगा दोनों टीमों का इरादा]

TRENDING NOW

लालचंज राजपूत ने आगे कहा कि ये जरूरी नहीं कि वही कोच पद के लिए उपयुक्त है, जो खिलाड़ी के रूप में बड़ा रिकॉर्ड रखता हो। 55 साल के लालचंद राजपूत टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए अप्लाई करने वालों में शामिल हैं। 31 मई को आवेदन की समय सीमा खत्म हो चुकी है। उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पाइबस, डोड्डा गणेश भी कोच पद के दावेदारों में हैं। ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग कोच रहे क्रेग मैकडरमॉट का आवेदन तय समय के अंदर नहीं मिलने पर स्वीकार नहीं किया गया