×

विश्‍व कप टीम में जगह बनाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं: उस्‍मान ख्‍वाजा

भारत के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान ही उस्‍मान ख्‍वाजा ने वनडे क्रिकेट में दो साल बाद वापसी की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 4, 2019 1:34 PM IST

हैदराबाद वनडे के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत ने ये मैच छह विकेट से जीत लिया। ख्‍वाजा का कहना है कि विश्‍व कप 2019 की टीम में जगह बनाने को लेकर वो ज्‍यादा चिंतित नहीं हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान ख्‍वाजा ने कहा, “वनडे टीम में वापसी के लिए मैंने काफी मेहनत की है। मैं बस अपने खेल को इंज्‍वाय कर रहा हूं। मेरी कोशिश है कि मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन दे सकूं। मेरे लिए बस ये ही महत्‍वपूर्ण है। मैं बस इसी पर फोकस कर रहा हूं।”

पढ़ें: कप्तान डु प्लेसिस के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

ख्‍वाजा ने जनवरी में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ही इस फॉर्मेट में दो साल बाद वापसी की थी। इससे पहले उन्‍होंने अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2017 में सिडनी में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला था। टीम में वापसी के बाद वो चार वनडे मुकाबलों में 164 रन बना चुके हैं।

बॉल टैंपरिंग विवाद के कारण पूर्व कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ और उपकप्‍तान डेविड वार्नर पर लगा प्रतिबंध इसी महीने 29 मार्च को खत्‍म हो रहा है। दोनों ही सीमित ओवरों के क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि दोनों दिग्‍गज बल्‍लेबाजों की वापसी के बाद क्‍या ख्‍वाजा वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रख पाएंगे। ख्‍वाजा ने कहा, “जब भी वो टीम में वापसी करेंगे उनका खुले दिल से स्‍वागत किया जाएगा।”

पढ़ें: आखिरी वनडे में मिली जीत की लय टी20 सीरीज में जारी रहेगी की उम्मीद

TRENDING NOW

“पहले 10 ओवरों के दौरान पावर प्‍ले में खिलाड़ियों के अंदर होने के कारण उन्‍हें सिंगल निकालने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा है। ये बस मैच के दौरान अपनी कला पर अमल करने वाली बात है, जिसमें मैं सुधार करूंगा। टीम से निकाले जाने का रिस्‍क हमेशा ही बना रहता है।”