×

विराट कोहली की तारीफ पर मोहम्मद आमिर ने तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी की तारीफ की थी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - October 20, 2017 10:26 AM IST

विराट कोहली और मोहम्मद आमिर © Getty Images
विराट कोहली और मोहम्मद आमिर © Getty Images

हाल ही में एक चैट शो में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जमकर तारीफ की थी। कोहली ने कहा था कि आमिर की गेंद खेलने में उन्हें थोड़ी तकलीफ होती है। अब कोहली के उस बयान पर आमिर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है। आमिर ने कहा, ‘पूरी दुनिया जानती है कि कोहली सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अगर कोहली जैसा खिलाड़ी आपकी गेंदबाजी की तारीफ करे तो ये वाकई सबसे बड़ी उपलब्धि है। मेरे लिए ये बेहद खास है कि कोहली ने मेरी गेंदबाजी की तारीफ की और मुझे एक अच्छा गेंदबाज बताया।’

आमिर ने आगे कहा, ‘आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 के दौरान उन्होंने मुझे बल्ला दिया था और वो मेरे लिए सबसे खास और यादगार है। मैंने उस बल्ले को अब तक संभालकर रखा है। कोहली सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। अगर आप उन्हें थोड़ा भी मौका देते हैं तो वो आपसे मैच छीनकर ले जाते हैं। ढाका में खेला गया एशिया कप का वो मैच मुझे आज भी याद है जब उन्होंने बेहद दबाव में हमसे मैच छीन लिया था। मेरा मानना है कि जब आप कोहली जैसे बल्लेबाजों के सामने शानदार गेंदबाजी करते हैं तो आप एक अच्छे गेंदबाज बनने की तरफ कदम बढ़ा देते हैं।’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mohammad-hafeez-reported-for-suspect-sction-for-third-time-652905″][/link-to-post]

TRENDING NOW

आपको बता दें कि कोहली ने एक चैट शो में आमिर की जमकर तारीफ की थी और उन्हें शानदार गेंदबाज करार दिया था। ‘वैसे को मौजूदा दौर में कई अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की गेंदें खेलने में थोड़ी दिक्कत आती है। आमिर के खिलाफ आपको हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है और अपना ए क्लास खेल दिखाना पड़ता है। अगर आपने ये नहीं किया तो आमिर आपको आउट कर सकते हैं।’