×

IPL 2020 : UAE के हालात में ढलना सबसे बड़ी चुनौती होगी: ट्रेंट बोल्ट

यूएई में क्रिकेट खेल चुके बोल्ट ने कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजी में किसी भी विरोधी टीम को पस्त करने का दमखम है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 14, 2020 4:35 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। यूएई की पिचों को लेकर दिग्गज बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। क्रिकेट जानकारों की मानें तो यूएई में स्पिन गेंदबाजों का जादू चलने वाला है। ऐसे में बल्लेबाज रन के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

लसिथ मिलंगा की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने के लिए तैयार न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना ​​है कि आईपीएल 2020 में सभी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यहां की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की होगी।

पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले बोल्ट चार बार की इस चैम्पियन टीम से पहली बार जुड़ें है। मलिंगा के व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से हटने के बाद उन्हें टीम में ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी।

IPL History Most Man of the Match: सर्वाधिक बार ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए टॉप-5 में Dhoni और रोहित शामिल

नई टीम से जुड़ने के बारे में बोल्ट ने कहा कि किसी भी गेंदबाज के लिए मुंबई इंडियंस की तरह बल्लेबाजी क्रम खिलाफ नहीं खेलना राहत की बात होगी।

मुंबई इंडियंस के ट्विटर पर पोस्ट किये गए वीडियो में बोल्ट ने कहा, ‘हमारी सबसे बड़ी चुनौती रेगिस्तान के बीच में 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान में खुद को तैयार करने की होगी। मैं एक बहुत छोटे देश न्यूजीलैंड से आता हूं जहां अभी सर्दियों का मौसम है। वहां इस समय तापमान लगभग सात या आठ डिग्री है।’

उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, मैंने कुछ अन्य फ्रेंचाइजियों का भी प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन मैं इस मुंबई परिवार का हिस्सा बन कर बहुत उत्साहित हूं। अपने अनुभव से कहूं तो मैंने मुंबई के खिलाफ खेला है और जब आप ऐसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलते है तो चुनौती डराने वाली होती है। इस मामले में इस बार दूसरी तरफ होना और इस शांत समूह का हिस्सा बनना अच्छा है।’

IPL 2020 Players: मलिंगा, रैना सहित इन 7 खिलाड़ियों का नहीं दिखेगा जलवा, जानिए पूरी डिटेल

यूएई में क्रिकेट खेल चुके बोल्ट ने कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजी में किसी भी विरोधी टीम को पस्त करने का दमखम है। इस 31 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने यहां थोड़ा क्रिकेट खेला है और मुझे पता है कि इस समय यहां परिस्थितियाँ काफी हद तक बदल सकती हैं। मुझे उम्मीद है कि यहां पिचें अच्छी होगी। हमारे पास किसी भी विरोधी टीम को पस्त करने का कौशल है।’

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस आईपीएल खिताब बचाने के अपने अभियान को 19 सितंबर को गत उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुरू करेगी।