×

मैं कोहली का बचाव नहीं कर रहा, लेकिन... श्रीलंका सीरीज में हार पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान

भारत के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, चाहे विराट कोहली हों, रोहित शर्मा हों या कोई और, 8-30 ओवर के बीच थोड़ी नई गेंद के साथ श्रीलंका की उस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी कठिन है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 11, 2024 1:29 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से अपने नाम किया. श्रीलंका में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी. श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. रोहित शर्मा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए, मगर विराट कोहली का बल्ला शांत रहा. तीन पारी में कोहली के बल्ले से सिर्फ 58 रन निकले. श्रीलंका में टीम इंडिया की हार पर आरसीबी में कोहली के साथी और भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है.

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ऐसी पिचों पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है जहां स्पिनरों को बहुत मदद मिलती है.

पिच पर स्पिनर्स को खेलना बहुत मुश्किल: दिनेश कार्तिक

कार्तिक ने कहा, इस सीरीज में… चलिए मान लेते हैं, चाहे विराट कोहली हों, रोहित शर्मा हों या कोई और, 8-30 ओवर के बीच थोड़ी नई गेंद के साथ बल्लेबाजी करना काफी कठिन है. उन्होंने कहा, चिंता की कोई बात नहीं है, बहुत ज़्यादा पिचें इस तरह से काम नहीं करती है, लेकिन स्पिनरों को खेलने के लिए यह एक कठिन पिच रही है. कार्तिक ने कहा, मैं यहां विराट कोहली का बचाव नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन यहां स्पिन खेलना बहुत मुश्किल है.

TRENDING NOW

टीम इंडिया घरेलू मैदान पर अच्छे विकेटों पर खेलने की आदी है: तीक्षणा

वहीं श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षाना ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष का कारण यह है कि वे घरेलू मैदान पर अच्छे विकेटों पर खेलने के आदी हैं. उन्होंने कहा कि वे आमतौर पर भारत में अच्छे विकेटों और छोटी बाउंड्री पर खेलते हैं. 24 वर्षीय स्पिनर ने कहा, प्रेमदासा में खेलते हुए हमें पता था कि अगर थोड़ी सी भी टर्न होगी, तो हम इसका फायदा उठा सकते हैं क्योंकि हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं.