×

RCB vs LSG: ऐसी पारी खेलकर खुद पर ही हैरान हैं जितेश शर्मा, कार्तिक की सलाह पर किया अमल

लखनऊ: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने 33 गेंद में नाबाद 85 रन की बेखौफ पारी खेली. इसकी बदौलत बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की. इस जीत के बाद शर्मा ने कहा कि उनके लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उन्होंने...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 28, 2025 8:48 AM IST

लखनऊ: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने 33 गेंद में नाबाद 85 रन की बेखौफ पारी खेली. इसकी बदौलत बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की. इस जीत के बाद शर्मा ने कहा कि उनके लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उन्होंने आरसीबी के मेंटॉर दिनेश कार्तिक की सलाह का भी जिक्र किया.

प्लेयर ऑफ द मैच जितेश ने 33 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाए. उन्हें मयंक का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 23 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके जड़े. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 107 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.

सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी से तीन विकेट पर 227 रन बनाए. आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

जितेश ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ऐसी पारी खेली है. मैं बस उस पल में रहने का प्रयास कर था, में क्रीज पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था. मैं अभी अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं पाउंगा.’

मैच के 12वें ओवर में विराट कोहली (54) के आउट होने के बाद क्रीज पर आये जितेश ने हर गेंदबाज के खिलाफ सहजता से बड़े शॉट लगाये. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन पर कप्तानी का दबाव था लेकिन टीम के अनुभवी खिलाड़ियों का पूरा साथ मिला

उन्होंने कहा, ‘मैंने विराट भाई के आउट होने के बाद मैच को आखिर तक ले जाने का प्रयास किया और इसमें सफल रहा. आज मेरे ऊपर काफी दबाव था लेकिन मैं इसका लुत्फ उठा रहा था. मुझे विराट भाई, कृणाल (पंड्या) भाई और भुवनेश्वर (कुमार) भाई को देखता हूं, तो काफी आत्मविश्वास मिलता है.’

TRENDING NOW

महज एक दिन के बाद होने वाले क्वॉलिफायर एक मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल इस पल (जीत) का लुत्फ उठाने करने का प्रयास करूंगा. साथ ही चाहूंगा कि थकान से अच्छे से उबरूं. मेरे गुरू दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मुझे कहा था कि अगर मैं मैच को आखिर तक लेकर जाऊंगा तो मेरे में टीम को जीत दिलाने का कौशल है.’