×

IND vs PAK: विराट कोहली के शतक के लिए अक्षर ने पहले ही लगा लिया था हिसाब, किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली की सेंचुरी के लिए भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही हिसाब लगा लिया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 24, 2025 8:37 PM IST

Axar Patel on Virat Kohli Century: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवर को पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से एक बार फिर कोहराम मचाते हुए शानदार शतक ठोका. कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब करते हुए मैदान पर जमकर रन बरसाए.

कोहली के शतक के दमपर भारत ने शानदार जीत भी अर्जित की. हालांकि मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और कोहली को शतक के लिए 4 रन. उस वक्त भारत कोहली के साथ अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे. अक्षर ने अब खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कोहली के शतक के लिए पहले से ही सारा गणित लगा लिया था.

अक्षर ने पहले ही कोहली के लिए लगा लिया था हिसाब

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में जब शतक लगाने के करीब थे तो उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े अक्षर पटेल भी हिसाब लगाने लगे थे जिससे कि यह स्टार बल्लेबाज जादुई आंकड़े तक पहुंच सके.अक्षर उस समय बल्लेबाजी करने आये जब भारत को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और कोहली 86 रन बनाकर खेल रहे थे.

अक्षर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘आखिर में मैं भी उनके शतक के लिए हिसाब लगाने लग गया था. मैं उम्मीद कर रहा था कि गेंद मेरे बल्ले का किनारा लेकर न जाए. इसलिए यह काफी मजेदार था.’’

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने हालांकि 42वें ओवर में तीन वाइड गेंदें फेंकी, जिससे कोहली के शतक की राह थोड़ी मुश्किल हो गई.

TRENDING NOW

इस बीच एक मौका ऐसा भी आया जब अक्षर के एक रन लेने पर दर्शक खुश नहीं थे क्योंकि वह चाहते थे कि कोहली अपना शतक पूरा करें. भारत को जब जीत के लिए दो रन चाहिए थे तब कोहली 96 रन पर खेल रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें छक्का जड़कर मैच समाप्त करने का इशारा किया और कोहली ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.