पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा कि आलोचक राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन को लेकर क्या कहते हैं वह इसकी परवाह नहीं करते. मिसबाह ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं उनकी और उनकी आलोचनाओं की परवाह नहीं करता. ’’
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वह भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं और एक बार में केवल एक श्रृंखला पर ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल कड़ी मेहनत और अपनी तरफ से बेहतर प्रयास कर सकते हैं. परिणाम हमारे हाथ में नहीं हैं. मुख्य कोच के तौर पर मैं अपने भविष्य के बारे में नहीं सोचता.
बता दें कि नोमान अली (5/86) और शाहीन अफरीदी (5/52) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने हरारे स्पोटर्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 – 0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. मेहमान पाकिस्तान पहले टेस्ट में भी मेजबान जिम्बाब्वे को पारी और 116 रन से हराया था. मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. (भाषा इनपुट के साथ)