×

जसप्रीत बुमराह के समर्थन में उतरे इशांत शर्मा, बोले- पिछले 2 वर्षों में हमने हमेशा 20 विकेट चटकाए हैं

इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 23, 2020 11:33 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इनदिनों ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. बुमराह इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं. ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में इस यॉर्कर स्पेशलिस्ट को साथी पेसर इशांत शर्मा का साथ मिला है जिन्होंने लोगों के उन रवैये पर हैरानी जताई है जिन्होंने बुमराह की काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं. भारत के लिए 97 टेस्ट मैच खेल चुके इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने साथी मोहम्मद शमी की तरह ही बुमराह के आलोचकों को जवाब दिया.

SLvWI 1st ODI: शाई होप के शतक पर वानिंडू हसारंगा की पारी पड़ी भारी, श्रीलंका ने विंडीज को 1 विकेट से हराया

इशांत ने अपने साथी का बचाव करते हुए पूछा, ‘यह हैरानी की बात है कि राय एक पारी के बाद बदल जाती है. पिछले दो वर्षों से हमने हमेशा 20 विकेट चटकाए हैं, मैं, बूम (बुमराह का ड्रेसिंग रूम में निकनेम) और शमी ने एश या जड्डू ऐसा कर रहे हैं. एक टेस्ट पारी के आधार पर लोग कैसे सवाल पूछ सकते हैं?’

वेलिंगटन टेस्ट: मयंक अग्रवाल के अर्धशतक से टी तक भारत का स्कोर 78/2

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी को भी बूम की काबिलियत पर शक है. अपने पदार्पण से ही उसने जो कुछ भारत के लिए हासिल किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी कोई सवाल उठाने चाहिए.’ शमी ने भी बुमराह के तीन वनडे में विकेट नहीं चटका पाने के बारे में पूछने पर यही बात कही थी. लंबे समय बाद बुमराह को रविवार को वेलिंग्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक विकेट हासिल हुआ.