ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में वापसी से अभी बहुत दूर हूं: ग्लेन मैक्सवेल
सीमित ओवर फॉर्मेट के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि वो अभी टेस्ट टीम में वापसी करने से काफी दूर हैं।
वनडे-टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने माना कि उनका टेस्ट करियर अब खत्म हो चुका है और अब वो अपना ध्यान केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट पर लगा रहे हैं। मैक्सवेल की नजर अगले तीन सालों में होने वाले तीन विश्व कप टूर्नामेंट्स पर है।
हेरल्ड सन अखबार को दिए बयान में मैक्सवेल ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं उसके (टेस्ट टीम में वापसी) आसपास भी हूं।’’
मैक्सवेल को टेस्ट मैचों में जितने भी मौके मिले उनमें वो सीमित ओवरों के अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे। उन्होंने सात टेस्ट मैच खेले जिनमें से आखिरी मैच बांग्लादेश में 2017 में खेला था। भारत के खिलाफ हाल में आस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस श्रृंखला के दौरान आस्ट्रेलिया का मध्यक्रम जूझता हुआ नजर आया लेकिन इसके बावजूद मैक्सवेल को वापसी की उम्मीद नहीं है।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले 27 जनवरी को चेन्नई पहुंचेगी भारतीय टीम
उन्होंने कहा, ‘‘वो ये जानते हैं कि वो क्या चाहते हैं। उनके पास अभी ऐसे क्रिकेटर हैं जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। कैमरून ग्रीन सुपरस्टार बनने जा रहा है। इसके अलावा पक (विल पुकोवस्की) है, ट्रेविस हेड है जिसका औसत टेस्ट मैचों में 40 के आसपास है। उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। ’’
मैक्सवेल 2021 और 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2023 के वन डे विश्व कप मे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2013 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था और अपना एकमात्र टेस्ट शतक 2017 में भारत के खिलाफ बनाया था।
Also Read
- पूर्व कोच का दावा, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को खलेगी इस फिरकी गेंदबाज की कमी
- अश्विन के खतरे से निपटने के लिए इस भारतीय गेंदबाज की मदद ले रही है ऑस्ट्रेलियन टीम, देखें VIDEO
- पूर्व क्रिकेटर का दावा, अगर ऐसा हुआ तो भारत दौरे पर जीत ऑस्ट्रेलिया की होगी
- भारत दौरे पर न आ पाने का ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर को हमेशा रहेगा मलाल
- VIDEO: BBL में स्टीव स्मिथ के बल्ले का खौफ, गेंदबाज ने एक गेंद पर लुटाए 16 रन
COMMENTS