×

शादी के बाद मुझमें बदलाव आया है: सुरेश रैना

सुरेश रैना ने प्रियंका चौधरी के साथ पिछले साल विश्व कप 2015 के बाद शादी की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 25, 2016 4:22 PM IST

सुरेश रैना और प्रियंक चौधरी पिछले साल परिणय सूत्र में बंधे थे © Getty Images
सुरेश रैना और प्रियंक चौधरी पिछले साल परिणय सूत्र में बंधे थे © Getty Images

आईपीएल के सीजन 9 में बतौर कप्तान सुरेश रैना के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। रैना की कप्तानी में गुजरात लायंस हर गुजरते मैच के साथ जीत के झंडे गाड़ रही है। ऐसे में रैना जाहिर तौर पर बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि शादी के बाद बतौर एक व्यक्ति उनमें बहुत बदलाव आया है। बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना जिन्होंने पिछले साल प्रियंका चौधरी से शादी की थी। वह अब जल्दी ही पिता बनने वाले हैं। सुरेश रैना का कहना है कि शादी के बाद से उनमें बहुत सकारात्मकता आई है। गुजरात लायंस का आईपीएल में यह पहला सीजन है और अब तक ‘जीएल’ ने इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उसने अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है। यही कारण है कि ‘जीएल’ के हौंसले बुलंद हैं।

TRENDING NOW

आईपीएल टी20.कॉम से बातचीत में रैना ने बताया, “एक व्यक्ति के रूप में शादी के बाद मुझमें बहुत सुधार आया है। मैं बहुत शांत और जिम्मेदार बन गया हूं। अगले महीने मैं भी पिता बनने वाला हूं। इसके साथ ही आपकी जिंदगी में एक ताजा हवा आती है जो आपको कई अहम बातें सिखाती है। इस नई यात्रा में मेरी पत्नी ने मेरा जमकर सहयोग किया है। मेरी पत्नी मुझे मेरे टीम मेट्स के साथ ज्यादा समय गुजारने के लिए प्रोत्साहित करती है। चाहे इसका मतलब ये ही क्यों ना हो कि इसके कारण मैं उसे ज्यादा समय नहीं दे पाऊंगा। उसकी समझ और सहयोग के कारण ही मुझे नई टीम के खिलाड़ियों के साथ मेल मिलाप का मौका मिला है। गुजरात लायंस ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को हराया था। उनका अगला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ है जो बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा।