×

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज जो बर्न्‍स बोले- मैट रेनशॉ से कोई प्रतिस्‍पर्धा नहीं

ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 24 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 16, 2019 3:10 PM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज जो बर्न्‍स का कहना है कि उनका हमवतन मैट रेनशॉ से कोई प्रतिस्‍पर्धा नहीं है। दोनों बल्‍लेबाजों को श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है।

पढ़ें: शॉन मार्श बोले- मैं केवल वाइट बॉल क्रिकेट पर ही कर रहा हूं फोकस

ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 24 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंकाई टीम क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया एकादश के खिलाफ 17 जनवरी से तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच खेलेगी।

ये मुकाबला डे-नाइट होगा और इसमें सभी की नजरें बर्न्‍स और रेनशॉ पर होगी। बर्न्‍स इस मैच में सीए एकादश की अगुवाई करेंगे।

पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लौटने के बाद घर से बाहर नहीं निकले हार्दिक पांड्या

बकौल बर्न्‍स, ‘ मैंने कभी भी खुद को रेनशॉ से प्रतिस्‍पर्धा करने की कोशिश नहीं की। आप इस बात से खुश होते हैं कि आपका साथी अच्‍छा कर रहा है। उम्‍मीद है कि हम दोनों को मौके मिलेंगे। मैं टीम के लिए क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेलना चाहता हूं।’

बर्न्‍स और रेनशॉ दोनों घरेलू क्रिकेट शेफील्‍ड शील्‍ड में एक ही टीम क्‍वींसलैंड के लिए खेलते हैं। इस टूर्नामेंट में बर्न्‍स का प्रदर्शन रेनशॉ से बेहतर रहा था। बर्न्‍स ने इस सीजन में 47.20 के औसत से चार अर्धशतक की मदद से 472 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

रेनशॉ 10 पारियों में 19.90 के औसत से एक अर्धशतक की मदद से 199 रन ही बना पाए थे। ये दोनों खिलाड़ी अब बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के लिए फॉर्म के आधार पर चयन करना मुश्किल होगा।