×

धोनी की जगह लेने पर पंत बोले, 'पता है, बहुत बड़ी जगह को भरना है'

अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में पंत को वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 26, 2019 2:56 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर टेस्ट विकेटकीपर जगह पक्की कर चुके युवा रिषभ पंत अब वनडे और टी20 में भी यह भूमिका निभाएंगे। अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में पंत को वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पिछले कुछ महीनों में पंत ने क्रिकेट के कठिन फॉर्मेट टेस्ट में अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है। यही वजह है कि मुख्य चयनकर्ता ने भी पंत को ऋद्धिमान साहा पर तरजीह देते हुए उनको टीम का मुख्य विकेटकीपर बताया।

पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी ने पैराशूट रेजिमेंट के साथ शुरू की ट्रेनिंग

हिन्दुस्तान टाइम्स से खास बात करते हुए पंत ने बताया कि धोनी की जगह भरना उनके लिए कितना बड़ा टास्क होने वाला है। पंत ने कहा, ”मुझे पता है कि बहुत बड़ी जगह को भरना है, लेकिन जो मैं इस बात को सोचने लगा तो फिर मुश्किल हो जाएगी।”

पंत ने आगे कहा कि लोग क्या कहते हैं वह इसपर ध्यान नहीं देते, ”मैं यह नहीं सोच रहा, लोग क्या बोलते हैं। मेरा ध्यान सिर्फ इसपर है कि मुझे क्या करना है। मैं बस अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता हूं। यही एक चीज है जिसपर मैं ध्यान लगा रहा हूं। मैं चुनौती को सकारत्मक रूप के लेता हूं। अब मुझे देखना है कि क्या सीख सकता हूं और कैसे सुधार कर सकता हूं।”

पढ़ें:- कश्मीर में महेंद्र सिंह धोनी की पोस्टिंग, मिला पेट्रोलिंग ड्यूटी का जिम्मा

धोनी के साथ खेलने के अनुभव पर पंत ने कहा, ”जिस तरह से वह खेल को पढ़ते हैं, वो सबसे पहली चीज है। वह हमेशा ही दबाव के पलों में बेहद शांत रहते हूं। उनसे कई चीजें हैं जो सीखी जा सकती है। मैदान के बाहर वह हमेशा ही काफी मदद करते हैं। मैं हमेशा ही अपने सीनियर्स से सीखने की कोशिश करता हूं।”

TRENDING NOW

विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया। इस बारे में जब उनके सवाल किया गया तो पंत ने बताया, ”यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं थी, क्योंकि इससे पहले भी मैं चौथे नंबर पर खेल चुका हूं। जैसे कि आप आईपीएल को ही ले लीजिए। मैं इसी भूमिका के लिए तैयारी कर रहा था।”