×

लगातार इंजरी से जूझने के बावजूद गति से समझौता नहीं करना चाहते हैं Gujrat Titans के वरूण एरोन

इंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने मेगा ऑक्शन के दौरान वरुण एरोन को 50 लाख के बेस प्राइस में खरीदा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 28, 2022 5:12 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन (Varun Aaron) का पूरा करियर इंजरी से काफी प्रभावित रहा है. एक समय पर उमेश यादव (Umesh Yadav) के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए 140 किमी प्रति घंटे रफ्तार से गेंदबाजी कराने वाले एरोन फिलहाल राष्ट्रीय टीम से कोसों दूर हैं. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) में शामिल होने के बाद एरोन के पास अपनी प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाने का मौका है.

लेकिन इस दौरान वो इंजरी के डर की वजह से क्या अपनी गति के साथ समझौता करेंगे, इस सवाल का जवाब एरोन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान दिया.

एरोन ने कहा, “मुझे लगता है कि ये क्रिकेट से कहीं परे है, खासकर कि तेज गेंदबाज के तौर पर, 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना, आपको इसमें पूरी जान फूंकनी होती है. कोई छुट्टी नहीं होता और जब से मैने खेलना शुरू किया है मुझे ज्यादा आराम नहीं मिला है क्योंकि या तो मैच खेल रहा होता था या फिर गति बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग करना रहा होता था या फिर इंजरी की वजह से रीहैब में होता था.”

उन्होंने कहा, “मैं इसे अपने सपनों को हासिल करने के लिए अपने जीवन के उद्देश्य के रूप में देखता हूं और जब भी मैं मैदान पर कदम रखता हूं तो हमेशा 100 प्रतिशत काम करता हूं.”

एरोन आईपीएल 2022 में गुजरात फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, “ये टीम में हम सभी के लिए एक नए सफर की शुरुआत है. मैं इस फ्रेंचाइजी में आकर वास्तव में उत्साहित हूं.”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “माहौल वास्तव में बहुत अच्छा रहा है. हमारे पास ना केवल एक अच्छी टीम है बल्कि लोगों का एक बड़ा समूह है और ये वास्तव में मजेदार रहा है. जब हम जीतेंगे और अच्छा करेंगे तो ये और भी मजेदार होगा क्योंकि जब ऐसा होता है तो बॉन्डिंग और बेहतर होती है. मैं वास्तव में सीजन का इंतजार कर रहा हूं.”