×

मैं वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाला था लेकिन 10 मिनट पहले रोहित... सैमसन का बड़ा खुलासा

संजू सैमसन ने बताया कि वह टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने ही वाले थे लेकिन टॉस से 10 मिनट पहले ही रोहित शर्मा ने उन्हें बताया कि आखिर वह क्यों नहीं खेल रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 22, 2024 9:25 AM IST

संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Sanju Samson T20 World Cup) में एक भी मैच नहीं खेले थे. लेकिन, वह फाइनल मुकाबला खेलने वाले थे. पर 10 मिनट पहले ही कुछ ऐसा हुआ कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया वह फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें टॉस से 10 मिनट पहले ही बताया था कि भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं.

सैमसन ने बताया, ‘मेरे पास फाइनल खेलने का मौका था. मुझे तैयार रहने के लिए कहा गया था. मैं तैयार था. हालांकि टॉस से पहले मुझे कहा गया कि हम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे. मैंने कहा, चलो कोई नहीं. मैं उस समय इसी तरह के मूड में था.’

ऋषभ पंत ही थे विकेटकीपर

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका दिया था. पूरे टूर्नमेंट में पंत ही टीम के विकेटकीपर थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चोट से रिकवर होकर लंबे समय बाद टीम में वापसी की थी. पंत ने अमेरिका में ग्रुप स्टेज में हुए मुकाबलों में कुछ अच्छी पारियां खेली थीं लेकिन टीम जब वेस्टइंडीज पहुंची थी तब वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. भारत ने सुपर 8 और नॉक आउट मुकाबलों के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था.

सैमसन ने खेल पत्रकार विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में बताया कि फाइनल से पहले वॉर्म-अप के दौरान रोहित ने उन्हें यह जानकारी दी. रोहित ने सैमसन को बताया कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन वह लौटे और बताया कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.

रोहित शर्मा ने संजू सैमसन को समझाया

संजू सैमसन ने बताया, ‘वॉर्म-अप के दौरान रोहित मुझे एक ओर ले गए और समझाने लग गए कि आखिर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया. उन्होंने कहा, तुम समझ गए न? आप उनका तरीका जानते ही हैं, वह बहुत अनौपचारिक होकर बात करते हैं. मैंने उन्हें कहा, ‘पहले हमें मैच जीतने दो फिर बात करेंगे. आप मैच पर फोकस करो.”

उन्होंने आगे कहा, ‘वह (रोहित) एक मिनट बाद वापस आए और कहा, ‘मुझे पता है कि तुम अपने दिमाग में मुझे बहुत कुछ कह रहे होगे. मुझे लग रहा है कि तू खुश नहीं है. मुझे लग रहा है कि तेरे दिमाग में चल रहा है. फिर हमारी बात हुई. मैंने उनसे कहा, एक खिलाड़ी के तौर पर मैं खेलना चाहता हूं.’

सैमसन ने कहा कि मेरा सिर्फ एक ही अफसोस है कि मैं रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेल पाया. सैमसन ने कहा कि रोहित ने टॉस पहले बाकी खिलाड़ियों, जो फाइनल खेल रहे थे, पर ध्यान देने के बजाय मेरे साथ समय बिताया. और इस बात ने उनका दिल छू लिया.

सैमसन ने कहा, ‘बचपन से ही मैं यहां आना और कुछ करना चाहता था. लेकिन रोहित ने कहा, ‘मेरा तरीका यही है’ और फिर यह बात हो गई. मैंने कहा कि मैं इस बात का बहुत सम्मान करता हूं कि आपने आकर मुझे समझाया. मैंने कहा, ‘मुझे एक बात का अफसोस रहेगा कि मैं आप जैसे लीडर के साथ वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेल पाया.’ यह अफसोस मेरे दिल में हमेशा रहेगा कि मैं रोहित शर्मा जैसे कप्तान के साथ वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेल पाया. यह अफसोस मेरे साथ हमेशा रहेगा.’

उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मैंने सोचा कि यह वर्ल्ड कप फाइनल जैसा बड़ा मैच है. फाइनल से पहले, आपने अपना फैसला बदला. आपने टॉस से पहले उस खिलाड़ी के साथ 10 मिनट बिताए जो खेल नहीं रहा. आपने मुझे टॉस से पहले 10 मिनट दिए. इसके बाद, मुझे पता चला कि इस इनसान के पास कुछ अलग तरह की खूबियां हैं.’

TRENDING NOW

सैमसन ने आगे कहा, ‘अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो खेल रहे हैं या फिर अपनी बैटिंग के बारे में सोचता. मैं संजू को बाद में समझाता. आमतौर पर आप ऐसा ही सोचते हैं. इस वक्त उन्होंने सोचा, ‘मुझे संजू को समझाना चाहिए कि आखिर क्यों मैंने ऐसा फैसला किया.’ उस समय उन्होंने मेरे दिल में अपनी खास जगह बना ली जो उम्रभर बनी रहेगी.’