×

मैंने सात साल..., चिन्नास्वामी में RCB को हराने के बाद इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने कहा कि वह सात साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं. और अब वह इसी टीम के खिलाफ खेलते हुए इमोशनल थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 3, 2025 7:51 AM IST

साल 2018 से 2024… इन सात साल तक मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे. लेकिन 2025 के मेगा-ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिराज को रिलीज कर दिया. और गुजरात टाइटंस की टीम ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. 2 अप्रैल को सिराज अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान पर थे. अपने पुराने मैदान पर. नीली जर्सी में अपनी ही पुरानी टीम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए.

सिराज ने अपनी पुरानी टीम पर कोई तरस नहीं खाया. उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए. प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज खुद भी इस मैदान पर दूसरी टीम की जर्सी में गेंदबाजी करते हुए थोड़े इमोशनल थे. उन्होंने कहा, ‘मैं इमशोनल था. क्योंकि मैंने यहां सात साल खेला है. मेरे दिल में थोड़ी नर्वसनेस और थोड़े इमोशन थे. लेकिन एक बार जब गेंद मेरे हाथ में आई तो मैंने पूरी शिद्दत से गेंदबाजी की.’

विकेट लेने के बाद सिराज ने दमदार सेलिब्रेशन भी किए. उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फैन भी हूं. मैं लगातार क्रिकेट खेल रहा था तो मुझे अपनी गलतियों का अहसास ही नहीं था. लेकिन ब्रेक में मैंने अपनी गेंदबाजी, अपनी फिटनेस पर काम किया. जब मैं गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ा तो मैंने आशु भाई (आशीष नेहरा) से बात की. और अब गेंद अच्छी तरह से हाथ से निकल रही है.’

TRENDING NOW

सिराज से यह भी बताया कि पूर्व भारतीय तेंज गेंदबाज आशीष नेहरा, जो टीम के मेंटॉर भी हैं, ने उन्हें क्या सलाह दी. सिराज ने बताया नेहरा ने उन्हें गेंदबाजी का लुत्फ उठाने को कहा. सिराज ने कहा, ‘मैं अपने गेंदबाजी पार्टनर्स कागिसो रबाडा, ईशांत शर्मा व अन्य से बातचीत करता रहता हूं. उनसे मिला फीडबैक बहुत मददगार होता है. एक गेंदबाज के तौर पर मुझे हमेशा आत्मविश्वास था- और यह बहुत जरूरी चीज है. अगह यह नहीं है तो आप घबरा सकती हैं. मुझे विश्वास था कि मैं अच्छा कर सकता हूं, भले ही मैं कहीं भी खेल रहा हूं और यही मेरी सोच है.’