×

'मैंने वेंकटेश प्रसाद से कुछ भी नहीं कहा था, सीधे से भाव को गलत समझा गया', आमिर सोहेल ने दी सफाई

आमिर सोहेल ने 1996 विश्‍व कप के दौरान वेंकटेश प्रसाद से झगड़े पर सफाई दी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 25, 2021 5:13 PM IST

पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज आमिर सोहेल (Aamir Sohail) ने विश्‍व कप 1996 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच कांटे की टक्‍कर को याद किया. यह मुकाबला सोहेल और वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) के बीच तीखी नोकझोक की वजह से काफी चर्चा में आया था. साहेल ने मैच के दौरान बार-बार प्रसाद को उकसाने का प्रयास किया था. अब उन्‍होंने इसपर सफाई देते हुए कहा था कि लोग बिना मतलब प्रोपगेंडा फैलाने लगते हैं.

यू-ट्यूब चैनल क्रिकेट लाइफ स्‍टोरी पर बातचीत के दौरान आमिर सोहेल (Aamir Sohail) ने कहा, “हमारे बीच किसी प्रकार की बहस नहीं हुई थी. कुछ भी नहीं कहा गया. लोग इसको गलत तरह से समझे. उन्हें बस ये साबित करना होता है कि वो इस खेल को बहुत अच्‍छे से समझते हैं.”

“हमारे बीच में किसी भी प्रकार से शब्‍दों का अदान-प्रदान नहीं हुआ था. जावदे मियांदाद ने हमें बताया था कि जब गेंदबाज आप पर दबाव डालने का प्रयास कर रहा है तो आपको किस प्रकार से बर्ताव करना है. यह रिवर्स मनोविज्ञान है.”

आमिर साहेल (Aamir Sohail) ने आगे कहा, “सईद अनवर और मैं रन बना रहे थे. वो आउट हो गया. हमपर दबाव आ रहा था. मुझे लगा कि भारत पकड़ बनाने का प्रयास कर रहा है. वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का ध्‍यान भंग करने के लिए मैं उन्‍हें थोड़ा उकसा रहा था.”

“वहां बहुत सारी चीजें थी. भारत तीन गेंदबाजों के साथ उतरा था. हमें पता था कि पिच समय के साथ और खबरा होती जाएगी. एक ओवर पहले ही कम कर दिया गया था. हम 49 ओवरों में 289 रनों का पीछा कर रहे थे.”

आमिर सोहेल (Aamir Sohail) ने कहा, “जब मुझे लगने लगा कि गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) स्थिर होकर गेंदबाजी कर रहे हैं तो उनका ध्‍यान भंग करने के लिए मैंने फिर उन्‍हें उकसाना शुरू कर दिया. ताकि उन्‍हें खतरनाक लेंथ पर गेंदबाजी की दिशा से भटका सकूं. इसीलिए मैंनी किसी मुद्दे पर उनसे बात की और लोग इसपर बहुत ज्‍यादा सोचने लगे और बाते बनाने लगे कि मैंने अपना आपा खो दिया है.”

TRENDING NOW

“उन्‍होंने बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की थी. मुझे लगा था कि वो एक शॉट-पिच डिलीवरी रहेगी और मुझे इसपर ग्राउंड से बाहर शॉ मारना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मूल बात यह है कि लोगों ने इसपर प्रोपगेंडा शुरू कर दिया.”