This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
एशिया कप से पहले पाकिस्तान की हुई 'बेइज्जती', ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान ने हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 3, 2025 6:56 AM IST

Afghanistan vs Pakistan T20I: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम यूएई में ट्राई सीरीज में हिस्सा ले रही है, जहां पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया. टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर यह चौथी जीत है.
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. इससे पहले ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मात दी थी. इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌#AfghanAtalan have put on a clinical bowling performance to successfully defend their total and win the game by 18 runs. @rashidkhan_19 (2/30), @noor_ahmad_15 (2/20), @MohammadNabi007 (2/20), and @fazalfarooqi10 (2/21) all produced excellent… pic.twitter.com/JI5TSwNc0v
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 2, 2025
जादरान- सेदिकुल्लाह ने जड़ा अर्धशतक
अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. रहमानुल्लाह गुरबाज (08) का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा, मगर इसके बाद इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल ने पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने 113 रन जोड़े. सेदिकुल्लाह अटल ने अर्धशतक जड़ा और 45 बॉल में 65 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. इब्राहिम जादरान ने भी फिफ्टी जड़ी और 65 रन (45 बॉल) बनाए. जादरान ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्के जड़े. अजमतुल्लाह (04), मोहम्मद नबी (06) दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. करीम जनत (08) और राशिद खान (08 रन) नाबाद रहे.
151 रन ही बना सकी पाकिस्तान की टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. ओपनर सैम अयूब बिना खाता खोले आउट हुए, वहीं साहिबजादा फरहान ने 18 रन का योगदान दिया. फखर जमान ने 18 बॉल में 25 रन और कप्तान सलमान आगा ने 15 बॉल में 20 रन की पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर इसके बाद कोई और बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सका. हसन नवाज (09), मोहम्मद नवाज (12), मोहम्मद हारिस (01) और फहीम अशरफ (14) ने निराश किया.
हारिस रऊफ ने खेली आक्रामक पारी
हारिस रऊफ ने आखिरी के ओवरों में आक्रामक अंदाज दिखाया, उन्होंने 16 बॉल में नाबाद 34 रन की पारी खेली, उन्होंने इस पारी में चार छक्के लगाए, मगर पाकिस्तान की टीम लक्ष्य से दूर रह गई. अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारुकी, राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए.
𝐀 𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝟏𝟎𝟎 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭! 💯
Congratulations to @MohammadNabi007 for achieving an incredible milestone of 100 wickets in T20Is. He reached this remarkable feat in his 135th inning, which makes him only the second Afghan to reach this landmark.… pic.twitter.com/FjjbCrVBcn— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 2, 2025TRENDING NOW
मोहम्मद नबी के नाम बड़ी उपलब्धि
इस मैच में अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई. मोहम्मद नबी ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए. वह अफगानिस्तान के लिए ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले राशिद खान यह कारनामा कर चुके हैं.