×

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की हुई 'बेइज्जती', ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान ने हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 3, 2025 6:56 AM IST

Afghanistan vs Pakistan T20I: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम यूएई में ट्राई सीरीज में हिस्सा ले रही है, जहां पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया. टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर यह चौथी जीत है.

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. इससे पहले ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मात दी थी. इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

जादरान- सेदिकुल्लाह ने जड़ा अर्धशतक

अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. रहमानुल्लाह गुरबाज (08) का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा, मगर इसके बाद इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल ने पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने 113 रन जोड़े. सेदिकुल्लाह अटल ने अर्धशतक जड़ा और 45 बॉल में 65 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. इब्राहिम जादरान ने भी फिफ्टी जड़ी और 65 रन (45 बॉल) बनाए. जादरान ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्के जड़े. अजमतुल्लाह (04), मोहम्मद नबी (06) दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. करीम जनत (08) और राशिद खान (08 रन) नाबाद रहे.

151 रन ही बना सकी पाकिस्तान की टीम

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. ओपनर सैम अयूब बिना खाता खोले आउट हुए, वहीं साहिबजादा फरहान ने 18 रन का योगदान दिया. फखर जमान ने 18 बॉल में 25 रन और कप्तान सलमान आगा ने 15 बॉल में 20 रन की पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर इसके बाद कोई और बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सका. हसन नवाज (09), मोहम्मद नवाज (12), मोहम्मद हारिस (01) और फहीम अशरफ (14) ने निराश किया.

हारिस रऊफ ने खेली आक्रामक पारी

हारिस रऊफ ने आखिरी के ओवरों में आक्रामक अंदाज दिखाया, उन्होंने 16 बॉल में नाबाद 34 रन की पारी खेली, उन्होंने इस पारी में चार छक्के लगाए, मगर पाकिस्तान की टीम लक्ष्य से दूर रह गई. अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारुकी, राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए.

मोहम्मद नबी के नाम बड़ी उपलब्धि

इस मैच में अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई. मोहम्मद नबी ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए. वह अफगानिस्तान के लिए ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले राशिद खान यह कारनामा कर चुके हैं.