×

SL VS AFG: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को चटाई धूल, पहले वनडे में छह विकेट से हराया

अफगानिस्तान के सामने 269 रन का लक्ष्य था जो उसने  इब्राहिम जादरान के 98 रन की पारी से चार विकेट खोकर 19 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 2, 2023 8:10 PM IST

हंबनटोटा. इब्राहिम जादरान के 98 रन की पारी से अफगानिस्तान ने श्रीलंका को उसके घर में पहले वनडे मैच में छह विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 269 रन का लक्ष्य रखा था, अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की. 84 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने चार विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद चरित असलंका (91) और धनंजय डिसिल्वा (51) ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचा. श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 268 रन पर ऑल आउट हो गई. ओपनर पाथुम निसांका ने 38 रन का योगदान दिया, इसके अलावा कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. करुणारत्ने (04 रन), कुसल मेंडिस (11 रन), एंजलो मैथ्यूज (12 रन) और कप्तान दासुन शनाका (17 रन) फ्लॉप रहे. अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारुकी और फरीद अहमद ने दो-दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज (14 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने दूसरे विकेट के लिए 146 रन की मजबूत साझेदारी की. रहमत शाह 55 रन बनाकर आउट हुए, वहीं इब्राहिम जादरान ने 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 रन की पारी खेली. वह दो रन से शतक से चूक गए. कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने 38 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान ने 19 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.

दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार चार जून को खेला जाएगा.

TRENDING NOW