×

ICC के ट्वीट पर रोहित शर्मा को आया गुस्‍सा, पूछा- एक खिलाड़ी मिसिंग है...

रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 22, 2020 8:03 PM IST

भारत की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्‍तान रोहित शर्मा ने रविवार को बेहद हास्‍यास्‍पद तरीके से आईसीसी को ट्रोल कर डाला. आईसीसी की तरफ से फैन्‍स से एक सवाल पूछा गया था. फैन्‍स के समक्ष चार दिग्‍गजोे की फोटो रखी गई और उन्‍हें बेस्‍ट पुल शॉट मारने वाले पसंदीदा खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा गया.रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी हैं.

आईसीसी की तरफ से किए गए ट्वीट में वेस्‍टइंडीज के सर विव रिचर्ड्स के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के हर्षल गिब्‍स और भारतीय कप्‍तान विराट कोहली की फोटो शेयर की गई.

फैन्‍स बड़ी संख्‍य में आईसीसी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे ही रहे थे कि इसी बीच रोहित शर्मा ने भी उसपर कमेंट किया. उन्‍होंने लिखा, “इसमें कोई खिलाड़ी मिसिंग (लापता) है.”

माना जा रहा है कि रोहित इस सूची में अपनी फोटो नहीं होने से नाखुश हो सकते हैं. रोहित ने बीते साल वनडे और टैस्‍ट क्रिकेट में खूब रन ठोके. वो भारतीय कप्‍तान विराट कोहली से रन बनाने के मामले में कहीं भी पीछे नहीं रहे.

TRENDING NOW

रोहित शर्मा फिलहाल चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हैं. न्‍यूजीलैंड दौरे पर आखिरी टी20 मुकाबले के दौरान वो चोटिल हो गए थे. वो वनडे और टेस्‍ट सीरीज में प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं बन पाए. जिसके चलते इन दोनों ही सीरीज में भारत एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया. ऐसे में रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी कहा जाना गलत नहीं होगा.