×

MCC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट काउंड्रे लेक्चर देंगे ICC सीईओ डेविड रिचर्डसन

रिची बेनो, कुमार संगाकारा, क्लाइव लायड, इयान बाथम, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज इस लेक्चल को संबोधित कर चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 22, 2018 4:15 PM IST

आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन 6 अगस्त को लॉर्ड्स पर 2018 एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट काउड्रे लेक्चर देंगे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिचर्डसन ये लेक्चर देने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले 2002 में बैरी रिचडर्स ने संबोधित किया था।

ये लेक्चर इस बार भारत और इंग्लैंड के बीच लाडर्स पर टेस्ट के दौरान में होगा। अब तक रिची बेनो, कुमार संगाकारा , क्लाइव लायड, इयान बाथम और ब्रायन लारा समेत कई दिग्गज इसे संबोधित कर चुके हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bcci-finally-approved-central-contract-of-indian-players-721771″][/link-to-post]

लेक्चर के दौरान रिचर्डसन पहले स्पीच देंगे, जिसके बाद एक सवाल-जवाब का सेशन होगा और फिर एक पैनल लेक्चर से सामने आए मुद्दों पर चर्चा करेगा, जिसे मार्क निकोलस आयोजित करेंगे। एमसीसी के माननीय सदस्य रिचर्डसन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 42 टेस्ट मैच खले हैं, जिसमे उनके नाम 1,359 रन हैं।

मैदान के अंदर क्रिकेट की सेवा करने के एक दशक बाद रिचर्डसन को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी के पद पर काम करने का मौका मिला। रिचर्डसन ने हरून लोगार्ट के बाद आईसीसी प्रमुख का पद संभाला था। एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट लेक्चर देने के लिए चुने जाने से रिचर्डसन खुश हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “ये लेक्चर देने के लिए चुना जाना बड़े सम्मान की बात है और मैं इस मौके के लिए एमसीसी को शुक्रिया करना चाहूंगा। अपने साथी दक्षिण अफ्रीका बैरी रिचर्ड्स और आर्कबिशप डेसमंड तुतु और सुनील गावस्कर, इमरान खाल जैसे महान खिलाड़ियों के नक्शे कदम पर चलना सम्मान के साथ साथ जिम्मेदारी भी है।”