×

भारत की गेंदबाजी में दम, पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेदम!

ग्लेन मैक्ग्रा ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - June 1, 2017 4:02 PM IST

भारत बनाम पाकिस्तान © Getty Images
भारत बनाम पाकिस्तान © Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून से भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों अभ्यास मैचों में जीत दर्ज की थी और दोनों ही मैचों में भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंजबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भारतीय गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है। मैकग्रा ने कहा, ”भारतीय गेंदबाजों ने पिछले 2-3 सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत के पास अभी सबसे दमदार आक्रमण है और उनके पास दूसरी टीमों के मुकाबले अच्छी गेंदबाजी लाइन अप है। मैं भारतीय गेंदबाजों से प्रभावित हूं। उमेश अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह वनडे के अच्छे गेंदबाज हैं। वो जिस तरह से डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं वो प्रभावशाली है। वो अच्छी लेंथ और अच्छी तेजी से गेंदबाजी करते हैं। बुमराह कभी-कभी यॉर्कर भी करता है। उम्मीद है कि वह सुधार जारी रखेगा।” ये भी पढ़ें: उमर अकमल के बाद वहाब रियाज को भेजा जा सकता है वापस पाकिस्तान?

TRENDING NOW

भारत और पाकिस्तान के मैच पर मैकग्रा का मानना है कि पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा भारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो ये बड़ा मुकाबला होता है। हालांकि पाकिस्तान अब पहले जितनी मजबूत नहीं रही, लेकिन उनके पास अब भी कुछ अच्छे गेंदबाज और अनुभवी बल्लेबाज हैं। जब पाकिस्तान का दिन होता है तो वो कुछ भी कर सकती है।’’ मैकग्रा ने कहा कि भारत इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक अच्छी वनडे टीम है और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ भारत सेमीपाइनल में पहुंच सकती है। चौथी टीम दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड में से कोई एक होगी।’’