×

सेमीफाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तान टीम को लगा झटका

पाकिस्तान टीम पर श्रीलंका के खिलाफ मैच में धीमी ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 13, 2017 9:10 AM IST

पाकिस्तान टीम © AFP
पाकिस्तान टीम © AFP

पाकिस्तान ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ नॉक आउट मैच में 3 विकेट से जीत हासिल कर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह तो बना ली लेकिन मैच के बाद ही पाक टीम पर धीमी ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा दिया गया। पाकिस्तान टीम ने मैच के दौरान तय समय के अनुसार ओवर नहीं डाले जिस वजह से आईसीसी के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने ये फैसला लिया। ब्रॉड ने आईसीसी की नियम संहिता की धारा 2.51 के अनुसार पाकिस्तान टीम पर जुर्माना लगाया है। इसके हिसाब से सभी खिलाड़ियों की मैच फीस का 10 प्रतिशत और कप्तान सरफराज अहमद की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माने में लिया जाएगा।

इस चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम पर धीमी ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया हो। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान उपल थरंगा पर धीमी ओवर रेट के चलते दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था। थरंगा श्रीलंका के पहले लीग मैच में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के चोटिल होने के बाद कप्तानी संभाल रहे थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केनिंगटन ओवल में खेले गए इस मैच में श्रीलंका टीम ने तय समय से 30 मिनट देरी से अपने 50 ओवर खत्म किए। जिस वजह से थरंगा पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया। वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज ने पहली बार ये गलती की है इसलिए उनपर केवल जुर्माना लगाया गया। अगर सरफराज दूसरी बार धीमी ओवर रेट के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा। [ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने बनाई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह, श्रीलंका को 3 विकेट से हराया]

TRENDING NOW

फिलहाल पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के साथ होने वाले सेमीफाइनल मैच की तैयारी में लगी है। मेजबान टीम इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अगर पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें किसी भी कीमत पर इंग्लैंड को मात देनी होगी।