×

चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया की हार का खामियाजा शेन वॉर्न को भुगतना पड़ेगा?

सौरव गांगुली से शर्त हारे शेन वॉर्न, अब पूरे दिन पहननी पड़ेगी इंग्लैंड की जर्सी

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Jun 13, 2017, 01:33 PM (IST)
Edited: Jun 13, 2017, 01:33 PM (IST)

शेन वॉर्न और ऑस्ट्रेलियाई टीम © Getty Images
शेन वॉर्न और ऑस्ट्रेलियाई टीम © Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की हार का खामियाजा उसके पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को भुगतना पड़ेगा। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ ही शेन वॉर्न भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से शर्त हार गए। शेन वॉर्न और सौरव गांगुली के बीच शर्त लगी थी कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम ग्रुप मैच में अपने कट्टर विरोधी इंग्लैंड से हार जाती है तो वह पूरे एक दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे। वॉर्न ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया और भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेंगे। वहीं, गांगुली ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इंग्लैड ज्यादा मजबूत दावेदार है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 40 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर भी हो गई। ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ ही शेन वॉर्न भी शर्त हार गए और अब उन्हें अपनी इंग्लैंड की जर्सी पहनने वाली बात को मानना पड़ेगा. हालांकि वॉर्न इसके लिए तैयार भी है और उन्होंने इस बात का ऐलान खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट पर भी किया। शर्त हारने के बाद शेन वॉर्न ने ट्वीट किया, ‘सौरव गांगुली तुम शर्त जीत गए दोस्त। मैं इंग्लैंड की टी शर्ट खोजूंगा और पूरे दिन भर उसे पहनूंगा।’ ये भी पढ़ें-बन गया टीम इंडिया को हराने का प्लान, मुस्तफिजुर रहमान ने किया बड़ा ऐलान

TRENDING NOW

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का ना तो प्रदर्शन अच्छा रहा और ना ही किस्मत ने उसका साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया के तीनों ही मैचों में बारिश ने बाधा डाली। पहले दोनों मैच तो बारिश के चलते धुल ही गए। इंग्लैंड की खिलाफ भी एक समय ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत थी, लेकिन फिर मोर्गन और स्टोक्स ने धमाकेदार पारियां खेलते हुए ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को मात दी और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया।