×

भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भुवनेश्वर की जगह शमी टीम में

टीम में आज के लिए के बदलाव किया गया है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 22, 2019 3:05 PM IST

भारत और अफगानिस्तान के बीच अब से कुछ देर बार आईसीसी विश्व कप का 28वां मुकाबला खेला जाना है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम में आज के लिए के बदलाव किया गया है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

भारत का प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

अफगानिस्तान का प्लेइंग इलेवन

हजरतुल्लाह जजई, गुलबदिन नैब ( कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, अकरम अली, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उल रहमान

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने कहा, ”हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह विकेट काफी अच्छा लग रहा है, शानदार और सख्त। भुवी की जगह शमी टीम में आए हैं। विजय ने पिछले मैच में काफी अच्छा खेल दिखाया था। वह टीम में संतुलन लेकर आते हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा वह उतने ही अच्छे फील्डर हैं जितना दुनिया का कोई और खिलाड़ी। ऐसी टीम के खिलाफ खेले जो की मजबूत हो फिर जो रैंकिंग में हो हमारी सोच एक जैसी रहती है। अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले सकते। विश्व कप में किसी भी टीम को कमतर नहीं आंक सकते।”

TRENDING NOW

गुलबदिन नैब ने कहा, ”हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। यह एक लंबा दिन रहने वाला है। दिन के अंत में देखना होगा। नूर आज नहीं खेल रहे हैं हजरत उनकी जगह टीम में आए हैं। दौलत भी आज का मैच नहीं खेलेंगे आफताब को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी प्रदर्शन से खुश हूं, हमने पूरे 50 ओवर खेला।”