×

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अंपायरिंग करेंगे इलिंगवर्थ और कैटलब्रो

दोनों टीमों के बीच वर्ल्‍ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 7, 2019 5:53 PM IST

रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलब्रो की इंग्लैंड की जोड़ी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मैनचेस्टर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में फील्‍ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे।

पढ़ें: अकरम ने पाक पेसर शाहीन आफरीदी को बताया भविष्य का सितारा

ग्रुप चरण की समाप्ति के बाद आईसीसी ने रविवार को दो विश्व कप सेमीफाइनल के लिए अंपायरों और मैच अधिकारियों की घोषणा की। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के रोड टकर निभाएंगे जबकि इंग्लैंड के नाइजिल लोंग चौथे अंपायर होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर डेविड बून मैच रैफरी होंगे।

पढ़ें: जडेजा-मांजरेकर प्रकरण पर बोले रोहित-ऐसी चीजों से ध्‍यान भंग होता है

दूसरा सेमीफाइनल गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच एजबस्टन में गुरुवार को होगा। इसमें फील्‍ड अंपायर की भूमिका में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और दक्षिण अफ्रीका में मराइस इरासमस होंगे।

TRENDING NOW

इस मैच में तीसरे अंपायर न्यूलीलैंड के क्रिस गफाने होंगे जबकि पाकिस्तान के अलीम दार चौथे अंपायर होंगे। श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे।