×

जीत के साथ विश्व कप का अंत करना चाहती है दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि टीम विश्व कप में उनके बाकी बचे तीन मैचों में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 21, 2019 12:18 PM IST

आईसीसी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और उसे 6 में से सिर्फ 1 मुकाबले में जीत मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करीबी हार के बाद टीम के सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है।

अब दक्षिण अफ्रीका किसी चमत्कार के दम पर ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा लेकिन कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि टीम अपने बाकी बचे तीन मैचों में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। उसे छह मैचों में केवल एक जीत और वह कमजोर अफगानिस्तान के खिलाफ मिली है। विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा। इसके बाद वह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

गिब्सन ने कहा, ‘‘हमें अभी तीन मैच खेलने हैं और हम कम से कम उस तरह से खेल सकते हैं जैसा कि हम चाहते हैं। टीम में कुछ खिलाड़ी अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं और मैं चाहता हूं कि दमदार प्रदर्शन करके इस टूर्नामेंट को अलविदा कहें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो भविष्य में भी विश्व कप में खेलेंगे। वे अपनी छाप छोड़ना पसंद करेंगे। हम इस तरह से टूर्नामेंट को देख रहे हैं। ’’

TRENDING NOW

लेग स्पिनर इमरान ताहिर और बल्लेबाज जेपी डुमिनी टूर्नामेंट के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे। एडेन मार्करम, कगीसो रबाडा और लुंगी एंगिडी टीम के युवा सदस्य हैं।