×

विश्व कप: पूरन पर भारी अविष्का की शतकीय पारी, श्रीलंका 23 रन से जीता

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 338 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन ही बना पाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 1, 2019 11:35 PM IST

आईसीसी विश्व कप के 39वें मुकाबले में श्रीलंका ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 338 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन ही बना पाई।

निकोलस पूरन ने लाजवाब पारी खेल सबका दिल जीत लिया। पूरन ने धुरंधरों के फेल होने के बाद शानदार शतक जमाया और मुकाबले को रोमांचक बनाया। पूरन 103 गेंद पर 118 रन की शानदार पारी खेलकर वापस लौटे। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने तीन अर्धशतकीय साझेदारी निभाई लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

पढ़ें : भारत के खिलाफ बांग्लादेश के लिए जीत हर हाल में जरूरी

श्रीलंका के मिले 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को महज 12 रन के स्कोर पर सुनील अम्ब्रीस के रूप में पहला झटका लगा। श्रीलंका का सबसे अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने सुनील को 5 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कुसल परेरा के हाथों कैच करवाया।

पिछले कुछ मुकाबलों में विंडीज के लिए अच्छी पारी खेलने वाले शाई होप को मलिंगा ने बोल्ड कर श्रीलंका का बड़ी कामयाबी दिलाई। होप भी सिर्फ 5 रन ही बना पाए।

पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है भारत

दो विकेट गिरने के बाद भी ओपनर क्रिस गेल ने रन बनाना जारी रखा। गेल ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन 35 रन के निजी स्कोर पर कसुन रजीता की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे।

गेल का विकेट खोने के तुरंत बाद ही विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। हेटमेयर ने 38 गेंद खेलकर सिर्फ 29 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने महज 84 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लगातार गिरते विकटों के बीच निकोलस पूरन ने एक छोर संभाला।

पूरन ने 57 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। पूरन और कप्तान जेसन होल्डर ने विंडीज के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 145 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर होल्डर को जेफ्री वेंडरसे ने आउट कर विंडीज को करारा झटका दिया। पूरन और होल्डर ने पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई।

145 पर पांचवां विकेट खोने के बाद पूरन को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाने वाले कार्लोस ब्रेथवेट का साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 54 रन की बेहतरीन साझेदारी की लेकिन ब्रेथवेट बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

पूरन ने सामने की तरफ शॉट खेला और गेंदबाज इसुरू उदाना के हाथ को छूती हुई गेंद स्टंप से टकराई। थर्ड अंपायर ने ब्रेथवेट को आउट करार दिया। मैदान पर आए फाबियान एलेन ने पूरन के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को मैच में वापसी कराई और मैच को रोमांचक बना दिया।

एलेन और पूरन के बीच सातवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई लेकिन यह जोड़ी मैच नहीं जीता पाई। एलेन ने शानदार अर्धशतक बनाने के बाद पूरन के लिए अपने विकेट को गंवाया। 1 रन चुराने के चक्कर में वह रन आउट होकर वापस लौटे। पूरन ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज को बनाए रखा लेकिन अनुभवी एंलेजो मैथ्यूज ने उनका विकेट लेकर टीम के जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया।

श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। रजीता, वेंडरसे और मैथ्यूज ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया।

पढ़ें: अविष्का फर्नांडो का शतक, वेस्टइंडीज को 339 रन का लक्ष्य

TRENDING NOW

इससे पहले श्रीलंका ने युवा बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो के पहले वनडे शतक की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 50 ओवर में 6 विकेट पर 338 रन का स्कोर खड़ा किया। अविष्का ने 103 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 104 रन की पारी खेली।