×

सहवाग ने स्पिनरों के खिलाफ रक्षात्मक खेलने की आलोचना की

बोले-भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन गेंदबाजी को खेलने के लिए बेहतरीन माना जाता है लेकिन उसके बल्लेबाज अफगानिस्तान और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जूझते नजर आए

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 27, 2019 11:59 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुरुवार को विश्व कप में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में स्पिनरों के खिलाफ भारत की रक्षात्मक नीति की आलोचना की।

पढ़ें: सचिन को पछाड़ कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 20,000 इंटरनेशनल रन

विराट कोहली एंड कंपनी विश्व कप में लगातार दूसरे मैच में धीमे गेंदबाजों के खिलाफ जूझती दिखी।

भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन गेंदबाजी को खेलने के लिए बेहतरीन माना जाता है लेकिन उसके बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम मैच में राशिद खान और मुजीब उर रहमान के खिलाफ जूझते दिखे।

यही हाल वेस्टइंडीज के स्पिनर फैबियन एलेन के खिलाफ भी रहा।

पढ़ें: कोहली बोले- हार्दिक और धोनी ने अंत में काफी अच्‍छा खेल दिखाया

TRENDING NOW

सहवाग ने ट्वीट किया, ‘राशिद खान ने चार ओवर में 25 रन दिए और अगले छह ओवरों में उन्‍होंने केवल 13 रन ही दिए। फैबियन एलेन ने पांच ओवर में 34 रन लुटाए थे लेकिन अगले पांच ओवर में उन्‍होंने केवल 18 रन दिए। स्पिनरों के खिलाफ इतने रक्षात्मक नहीं खेल सकते।’