×

कप्‍तान नैब ने राशिद को मानसिक रूप से मजबूत और जल्‍द सीखने वाला खिलाड़ी बताया

बोले- क्रिकेट में अच्छे-बुरे दिन आते हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में उनका एक बुरा दिन था

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 22, 2019 12:07 AM IST

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान गुलबदिन नैब ने शुक्रवार को कहा कि लेग स्पिनर राशिद खान मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं और इंग्लैंड के खिलाफ एक खराब मैच से उनपर असर नहीं पड़ेगा।

पढ़ें: वर्ल्‍ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मलिंगा

राशिद ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नौ ओवर में 110 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। नैब ने कहा, ‘मुझे पता है कि यह हर खिलाड़ी के साथ होता है। इस तरह का दिन आता है। क्रिकेट में अच्छे-बुरे दिन आते हैं। यह राशिद खान का एक बुरा दिन था।’

उन्होंने कहा, ‘राशिद मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं और तेजी से सीखता हैं। वह पिछले दिन के बारे में नहीं सोचते और वर्तमान तथा भविष्य पर ध्यान देते हैं जो उनकी खूबी है।’

पढ़ें: IND-AFG मैच में विराट के पास सचिन-लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

उन्होंने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड का मैच पॉजीटिव रहा जिसमें हम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी कर सके।’

TRENDING NOW

नैब ने कहा कि अफगानिस्तान को शीर्ष टीमों के खिलाफ लगातार खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें अपना अनुभव बेहतर करना होगा लिहाजा भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ लगातार खेलना जरूरी है।’