×

ICC World Cup 2023: अगर बारिश ने सेमीफाइनल-फाइनल में डाला खलल तो क्या होगा? यहां जानें

नॉकआउट मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा.

ind vs pak

@ICC

ICC द्वारा भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं, भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी. पाकिस्तान से टीम इंडिया की टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 10 वेन्यू पर 46 दिनों तक होगा जिसमें कुल 45 लीग मैच और 3 नॉक आउट मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के वेन्यू हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता होंगे. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.

नॉकआउट मैचों में बारिश आई तो क्या होगा?

प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. नॉकआउट मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा.  फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है.

सभी तीन नॉक-आउट मैच डे-नाइट मैच होंगे, मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 14:00 बजे से शुरू होंगे. भारत में 2023 वर्ल्ड कप के मैच चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में होंगे.भारत 22 अक्टूबर को धर्मशाला में 2019 के सेमीफाइनल में अपनी हार का बदला लेने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा. भारतीय टीम 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से भिड़ेगी. इंग्लैंड ने पिछले साल ही 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था.

इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच का मुकाबला रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिये क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी. क्वालीफायर में पूर्व चैम्पियन श्रीलंका, वेस्टइंडीज के अलावा नीदरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई , अमेरिका और मेजबान जिम्बाब्वे भाग ले रहे हैं.

trending this week