×

भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं आया तो... सलमान बट्ट का तीखा बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी सुनिश्चित करे. 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन पाकिस्तान (Champions Trophy Pakistan) में होना है. बट्ट ने जो देकर कहा कि अगर भारत पाकिस्तान में...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 3, 2024 10:38 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी सुनिश्चित करे. 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन पाकिस्तान (Champions Trophy Pakistan) में होना है. बट्ट ने जो देकर कहा कि अगर भारत पाकिस्तान में होने वाले इस आयोजन में भाग लेने से इनकार करता है तो यह इस मामले को आईसीसी को देखना होगा.

भारतीय टीम ने साल 2008 में आखिरी बार एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. साल 2023 में भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाइब्रिड मॉडल अपनाया था. भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने यह कहा था कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है.

बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हम चीजों को सनसनीखेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ ऐसी भी रिपोर्ट हैं जिनमें कहा जा रहा है कि जय शाह ने इसके लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कोई भी संकेत दिया गया है. अगर उन्होंने कोई इशारा दिया भी होता तो भी मैं इतना उत्साहित नहीं होता क्योंकि सभी टीमें पाकिस्तान आएं यह सुनिश्चित करना आईसीसी का काम है.’

उन्होंने आईसीसी की भूमिका पर भी सवाल किए. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांउसिल की सत्ता और निष्पक्षता की जांच भी इस आधार पर होगी कि अगर भारत पाकिस्तान का दौरा करने इनकार वह उस परिस्थिति का सामना कैसे करेगी. बट्ट ने कहा, ‘अगर वह (भारत) आता है तो उनका स्वागत है. अगर वह नहीं आते हैं तो आईसीसी को इससे निपटना होगा. हमें बस यह देखना होगा कि वह बाकी देशों से कैसे निपटती है और क्या वह भारत से भी बाकी देशों की तरह निपटता है. इससे पता चलेगा कि एक नियामक होने के नाते आईसीसी कितना निष्पक्ष है.’

TRENDING NOW

2024 में आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है. 2017 में हुए संस्करण में पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस टूर्नमेंट में पाकिस्तान, भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें खेलेंगी.