×

ICC Men's Test Team of the Year 2021: आईसीसी ने चुनी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, Rohit Sharma समेत ये भारतीय शामिल

ICC Men's Test Team of the Year 2021, आईसीसी ने साल-2021 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग का चयन किया है, जिसमें रोहित शर्मा के अलावा 2 अन्य भारतीय खिलाड़ियों का नाम है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 20, 2022 4:51 PM IST

ICC Men’s Test Team of the Year 2021: आईसीसी ने मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर चुनी है, जिसमें तीन भारतीय खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है. साल 2021 की टीम का कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) को बनाया गया है, जबकि रिषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा गया है. आईसीसी की इस टीम में रिषभ पंत के अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी शामिल किया गया है.

भारत-पाकिस्तान के सबसे अधिक खिलाड़ी

आईसीसी द्वारा चुनी गई पुरुषों की टेस्ट टीम में भारत और पाकिस्तान के 3-3 खिलाड़ियों को चुना गया है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम से 2 क्रिकेटर इस प्लेइंग इलेवन में मौजूद हैं. श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से इस टीम में 1-1 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है.

रोहित शर्मा के साथ दिमुथ करुणारत्ने बतौर सलामी बल्लेबाज

रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी जोड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को चुना गया है, जबकि मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को नंबर-3, जबकि जो रूट (Joe Root) को चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए रखा गया है. टीम के कप्तान केन विलियम्सन पांचवें नंबर के बल्लेबाज हैं, जबकि छठे नंबर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर फवाद आलम (Fawad Alam) मौजूद हैं.

रविचंद्रन अश्विन एकमात्र स्पिनर

इस टीम में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एकमात्र स्पिनर हैं, जबकि काइल जैमीसन (Kyle Jamieson), पाकिस्तान के हसन अली (Hasan Ali) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को बतौर तेज गेंदबाज इस टीम में चुना गया है.

आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (ICC Men’s Test Team of the Year 2021)

TRENDING NOW

दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), रोहित शर्मा (भारत), मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया), जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) (कप्तान), फवाद आलम (पाकिस्तान), रिषभ पंत (भारत) (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन (भारत), काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड), हसन अली (पाकिस्तान), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान).