This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
MS Dhoni Retires: रिटायरमेंट पर ICC ने भी दी बधाई, 'आपने पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया'
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही भारत ने तीनों आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दर्ज की.
Written by India.com Staff
Last Published on - August 16, 2020 5:45 PM IST

भारतीय क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Retires) ने शनिवार शाम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इसके बाद से ही उन्हें आगे के जीवन के लिए बधाई देने का दौर जारी है. इस कड़ी में क्रिकेट का संचालन करने वाली संस्था आईसीसी का नाम भी जुड़ गया है.
आईसीसी ने इस मौके पर कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Retires) को एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया और उनकी बेहद कमी खलेगी. धोनी ने सोशल मीडिया पर जारी किए अपने रिटायरमेंट संदेश में लिखा, ‘‘मुझे अब रिटायर्ड समझा जाए.’’
धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं- 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. वानखेड़े स्टेडियम में 2011 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में उनके विजयी शॉट लगाने की छवि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में छपी हुई है.’’
साहनी श्रीलंका के नुवान कुलशेखरा की गेंद पर लगाए छक्के के संदर्भ में कह रहे थे जिससे भारत ने घरेलू सरजमीं पर विश्व खिताब जीता.
‘‘धोनी ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है और उसकी बेहद कमी खलेगी. आईसीसी की ओर से मैं शानदार क्रिकेट करियर के लिए उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’’
धोनी ने 98 टेस्ट में 4876 रन बनाने के अलावा 256 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की जबकि 350 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 10,773 रन बनाने के अलावा 321 कैच लपके और 123 स्टंपिंग की.
“MS Dhoni is one of the all-time greats of the game. He has inspired a whole generation and will be sorely missed” – ICC Chief Executive Manu Sawhney.#ThankYouMSDhoni https://t.co/831FjJxU2v
— ICC (@ICC) August 16, 2020
वह भारत की ओर से आखिरी बार पिछले साल आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले. धोनी 2006 से 2010 के बीच 656 दिन तक आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज रहे. उन्होंने 2008 और 2009 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया था.
TRENDING NOW
धोनी 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम और 2009, 2010, 2012 और 2013 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे. उन्हें 2011 में आईसीसी का स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला.