×

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब आईसीसी ने पाकिस्तान को दिया झटका

आईसीसी एलीट पेनल के मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को औसत से नीचे करार दिया है. आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इस पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - December 13, 2022 2:41 PM IST

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान को आईसीसी की तरफ से एक और झटका लगा है. आईसीसी ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट की पिच को औसत से नीचे करार दिया है जिस पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली. इस स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक भी झेलना पड़ा, आठ महीने के भीतर दूसरी बार स्टेडियम को डिमेरिट अंक दिया गया है.

बता दें कि उस मैच में सात शतक लगे और इंग्लैंड ने पहले ही दिन चार विकेट पर 506 रन बनाने के बाद 74 रन से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने मैच में चार विकेट पर 657 रन बनाये. बता दें कि पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच मार्च में हुए पहले टेस्ट में भी पिच को औसत से नीचे बताया गया था.

आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कि आईसीसी एलीट पेनल के मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को औसत से नीचे करार दिया है. आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इस पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया.

पायक्राफ्ट ने अपने आकलन में कहा कि इस पिच से गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिली, यही वजह है कि बल्लेबाजों ने तेजी से और काफी रन बनाये, मैच के दौरान पिच टूटी भी नहीं.

पिच औसत से नीचे होने पर स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक झेलना पड़ता है जबकि पिच खराब या अनफिट करार दिये जाने पर तीन और पांच डिमेरिट अंक लगाये जाते हैं. कुल पांच डिमेरिट अंक होने पर मैदान एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी नहीं कर सकता और दस डिमेरिट अंक होने पर निलंबन दो साल का होता है .

बता दें कि रावलपिंडी में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 579 रन बना दिए थे. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 268 रन पर ढेर हो गई थी और इंग्लैंड ने मुकाबले को 74 रन से जीत लिया था.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा