×

आईपीएल से पहले UAE में दो क्रिकेटर्स हुए सस्‍पेंड, ICC ने की कार्रवाई

आईपीएल 2020 में पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 13, 2020 5:51 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के क्रिकेटरों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के लिये आरोप तय किये हैं। इन दोनों को तुरंत प्रभाव से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अशफाक को पिछले साल अक्टूबर में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान निलंबित कर दिया था लेकिन अभी तक औपचारिक आरोप तय नहीं किये गये थे। इन दोनों ने रिश्वत लेकर लचर प्रदर्शन करने और मैच फिक्स (Match Fixing) करने की कोशिश की थी।

IPL से पहले शुरू हो रही है झारखंड प्रीमियर लीग, जाने कब से शुरू होंगे मैच

37 वर्षीय हयात मध्यम गति का गेंदबाज है जिसने नौ वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि 35 वर्षीय अशफाक ने 16 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है।

आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘खिलाड़ियों के पास आरोपों का जवाब देने के लिये 13 सितंबर से 14 दिन का समय होगा। आईसीसी अभी इन आरोपों के संबंध में आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगी। ’’

TRENDING NOW

’39 साल के नौजवान’: धोनी-वाटसन ने नेट्स में गेंदबाजों की धुनाई की

आमिर और अशफाक पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.3 के तहत पहला आरोप लगाया गया है। इसके अलावा उन पर अनुच्छेद 2.4.2 से लेकर अनुच्छेद 2.4.5 तक चार अन्य आरोप लगाये गये हैं।