×

झूलन गोस्‍वामी बोली- भारतीय महिला टीम के पास टी20 विश्‍व कप जीतने का है दम

इंग्‍लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के कारण भारत को फाइनल में जगह मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - March 5, 2020 2:56 PM IST

भारतीय महिला टीम (India Women Team) की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम में भारत के लिए पहला टी20 विश्व कप जीतने का दमखम है।

भारत ने पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के बारिश के चलते रद्द होने कारण भारत ने फाइनल में प्रवेश किया।

पढ़ें:- SA vs AUS: मलान के शतक, लुंगी की करियर बेस्‍ट गेंदबाजी से जीता अफ्रीका, बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

झूलन ने कहा, “यह अच्छी खबर है, उन्होंने अभी तक विश्व कप तक अपना वर्चस्व दिखया है और ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल रद्द हो गया लेकिन यह खेल का हिस्सा है।”

इस विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं रखा गया था और इसलिए भारत को ग्रुप चरण का अंत पहले स्थान पर करने के कारण फाइनल में जगह मिली जबकि इंग्लैंड को मायूस होना पड़ा।

झूलन ने कहा है कि अब जबकि टीम फाइनल में पहुंच चुकी है तो टीम के लिए सबसे बड़ा काम दबाव में न आकर अपनी निडर क्रिकेट खेलना है।

उन्होंने कहा, “दबाव वहां होगा। विश्व कप का फाइनल बड़ा स्टेज है। दबाव के साथ तालमेल बिठाना अहम बात है। वो अभी तक निडर क्रिकेट खेली है और मुझे उम्मीद है कि वाे फाइनल में भी ऐसा कर पाएंगी और विश्व कप जीतेंगी।”

पढ़ें:- बारिश ने ENG को दिखाया बाहर का रास्‍ता, हीथन नाइट बोलीं- हम इस तरह से अपनी यात्रा का अंत करना नहीं चाहते थे

35 साल की झूलन ने कहा कि फाइनल में पहुंचना ही एक बड़ी उपलब्धि है और बिना डरे क्रिकेट खेलना टीम को ट्रॉफी दिला सकता है। “फाइनल में वो भी इस तरह, बड़ी उलब्धि है। उन्हें इसी तरह की निडर क्रिकेट खेलनी जारी रखनी चाहिए।”

TRENDING NOW

झूलन ने साथ ही कहा कि रविवार को मेलबर्न में होने वाला फाइनल मैच महिला क्रिकेट के लिए एक अच्छा विज्ञापन होगा। “फाइनल मेलबर्न में होना है और यह बड़ा मैच होगा। मुझे फुल हाउस की उम्मीद है। यह पूरे विश्व में महिला क्रिकेट के लिए बड़ा विज्ञापन होगा। इससे भारतीय क्रिकेट भी आगे बढ़ेगी।”