इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच जीत हासिल कर टीम इंडिया ने ना केवल सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया है बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में खेला जा सकता है।
दरअसल आईसीसी ने अभी तक टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए वेन्यू का चयन नहीं किया है। वहीं क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुकाबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड साउथम्पटन के द एजेस बाउल स्टेडियम को फाइनल मैच के आयोजन के लिए तैयार करने में लगा है।
साउथम्पटन के अलावा लंदन का लॉर्ड्स स्टेडियम भी फाइनल मैच की मेजबान कर सकने वाले वेन्यू की सूची में शामिल है। इसके अलावा मैनचेस्टर और बर्मिंघम के स्टेडियम भी विकल्प हैं।
इस मामले पर साउथम्पटन क्रिकेट के प्रमुख रॉड ब्रान्सग्रोव ने कहा, “मैं इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता लेकिन इसके बारे में चर्चा हुई है। मैं साउथम्पटन का अध्यक्ष हूं और मैं कह सकता हूं कि हमें इसे (टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल) स्टेज करने के लिए कहा गया है और इस बारे में भी पूछताछ की गई है कि क्या साउथम्पटन उपलब्ध है। मुझे नहीं पता कि कुछ भी तय भी हुआ है या नहीं।”
आईसीसी ने हालिया बयान में कहा है कि चैंपियनशिप फाइनल मैच के वेन्यू का ऐलान जल्द किया जाएगा। वेन्यू के साथ आईसीसी फाइनल मैच के नियम को लेकर भी कुछ अहम घोषणा करेगा।