×

ICC Test Championship: विंडीज को क्‍लीन स्‍वीप कर न्‍यूजीलैंड ने बनाई टॉप-3 में जगह, भारत के लिए बजी खतरे की घंटी

ICC Test Championship: केवल टॉप दो टीमें ही अगले साल जून में टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेंगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 16, 2020 9:16 AM IST

ICC Test Championship: वेस्टइंडीज के खिलाफ (New Zealand vs West Indies) दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद न्यूजीलैंड 62.5 प्रतिशत अंकों के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WT C ) की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।डब्ल्यूटीसी के तहत न्यूजीलैंड अब चार सीरीज में पांच मैच जीत चुका है और अब उसके 300 अंक हो गए हैं।

Steve Smith को फिर कप्‍तान बनाने की Mark Waugh ने की वकालत, Shane Warne बोले- उसके दिन लद गए

कोरोना वायरस महामारी के कारण कई सीरीज और मैच पूरे नहीं किए जा सकते हैं। इसे देखते हुए आईसीसी ने हाल में ओवरऑल प्वाइंट के बजाय नई अंक प्रणाली लागू की थी।

ऑस्ट्रेलिया 82.2 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि भारत 75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 60.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप-4 में है। अगले साल जून में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC Test Championship) के फाइनल में अंकतालिका में टॉप टीमें खेलेगी।

TRENDING NOW

इंग्‍लैंड के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल जारी, 5 फरवरी को पहला मैच, यहां होगा D/N Test

न्यूजीलैंड ने सोमवार को ही वेस्टइंडीज को पारी और 12 रन से हराया था। उसने पहला टेस्ट भी पारी और 134 रन से जीता था। न्यूजीलैंड को अब पाकिस्‍तान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।