×

ICC Test Ranking: विराट कोहली को पछाड़ स्‍टीव स्मिथ फिर बने नंबर-1 बल्‍लेबाज

जमैका टेस्‍ट के दौरान दूसरी पारी में विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 3, 2019 4:51 PM IST

भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज की धरती पर मेजबान टीम को चारों खाने चित कर वापस देश लौटने की तैयारी में है। टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से विंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद विराट कोहली भारतीय टीम के टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्‍तान बन गए हैं। इस अच्‍छी खबर के साथ-साथ विराट कोहली के लिए मंगलवार को एक बुरी खबर भी आई।

पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू दर्शकों के सामने खेलने को बेकरार हनुमा विहारी

पिछले एक साल से नंबर-1 टेस्‍ट बल्‍लेबाज बने रहने के बाद उनके सिर से ये ताज अब छिन गया है। ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ आईसीसी की ताजा टेस्‍ट रैंकिंग में फिर नंबर-1 टेस्‍ट बल्‍लेबाज बन गए हैं। कोहली अब दूसरे स्‍थान पर फिसल गए हैं।

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्‍टीव स्मिथ को एक साल का बैन झेलना पड़ा था। एशेज सीरीज के साथ उन्‍होंने फिर टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी की। वापसी के साथ ही पहले ही मैच में स्मिथ ने दोनों पारियों में शतक जड़े। लॉर्ड्स टेस्‍ट के दौरान वो जोफ्रा आर्चर की गेंद गले पर लगने से चोटिल हो गए थे। हालांकि इस मैच में भी उन्‍होंने 92 रन बनाए।

वहीं, भारतीय कप्‍तान की बात की जाए तो उन्‍होंने माैजूदा विंडीज दौरे पर दो टेस्‍ट मैचों की चार पारियों में 34 की औसत से 136 रन बनाए। जमैका टेस्‍ट की दूसरी पारी में वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।

पढ़ें: मिताली ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

TRENDING NOW

करीब दो साल बाद टेस्‍ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारतीय उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने आईसीसी की ताजा टेस्‍ट रैंकिंग में फिर टॉप 10 में वापसी की है। वो चार स्‍थान की बढ़त के साथ सातवें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। करियर का पहला टेस्‍ट शतक लगाने वाले हनुमा विहारी 40 स्‍थानों की बढ़त के साथ अब 30वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। उनका टेस्‍ट करियर महज छह मैचों का है।