×

अंडर 19 विश्व कप: कमलेश नागरकोटि, शिवम मावी की घातक गेंदबाजी से सामने ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, भारत ने 100 से जीत दर्ज की

नागरकोटी और मावी ने 3-3 विकेट लिए, ऑस्ट्रेलिया 228 पर ऑल आउट।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 14, 2018 2:15 PM IST

पृथ्वी शॉ की अगुवाई में टीम इंडिया ने अंडर 19 विश्व कप में अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने 100 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच के नायक भारत के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटि और शिवम मावी रहे। दोनों युवा खिलाड़ियों ने लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद कराई और कंगारू बल्लेबाजों को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया। नागरकोटि ने 7 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए, साथ ही मावी ने भी 8.5 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट झटके। हालांकि मैन ऑफ द मैच का खिताब 94 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान शॉ को मिला।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rishabh-pant-scores-2nd-fastest-century-in-t20-678051″][/link-to-post

भारत के दिए 329 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी रही। जैक एडवर्ड्स और मैक्स ब्रायंट ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी बनाई। टीम इंडिया को पहली सफलता नागरकोटि ने दिलाई। 15वें ओवर में नागरकोटि की दूसरी गेंद पर मैक्स ब्रायंट कैच आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जेसन संघा को 22वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने 14 रन के स्कोर पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोनाथन मेरलो ने एडवर्ड्स के साथ मिलकर पारी को संभाला। 31वें ओवर में शिवम मावी ने जोनाथन को बोल्ड आउट किया। जैक एडवर्ड्स एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे।

TRENDING NOW

36वें ओवर में अनुकूल रॉय ने जैक एडवर्ड्स को 73 के स्कोर पर आउट कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। निचले क्रम के बल्लेबाज बैक्सटर जे हॉल्ट ने 39 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन 43वें ओवर में उनके आउट होने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई पारी 228 रन पर सिमट गई।