×

अंडर-19 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड ने जीते अपने-अपने मुकाबले

ग्लेन को तूफानी अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - February 5, 2016 10:48 AM IST

अंडर-19 टीम © Getty Images
अंडर-19 टीम © Getty Images

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों ने गुरुवार को अंडर-19 विश्व कप में नौवें स्थान के लिए हुए अपने-अपने प्लेऑफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत लिए। शेख कमाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए दिन के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 46 ओवर में दो विकेट खोकर 187 रन बनाए और आठ विकेट से जीत हासिल की।आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन लोरकन टकर ने बनाए। उन्होंने अपनी 77 रनों की सूझबूझ भरी पारी में 98 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया। अन्य कोई भी बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान हीं दे सका। ये भी पढ़ें: सचिन और गांगुली से अपनी तुलना पर ये क्या कह गए रोहित

दक्षिण अफ्रीका के लिए लियाम स्मिथ (49), काइल वेरिने (77) और वियान मुल्डर (नाबाद 43) ने अहम पारियां खेलीं। इसी मैदान पर हुए दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जवाब में किवी टीम ने 27 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन ओवेश शाह (32) ने बनाए। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज छोटी-छोटी पारियां खेल सके और कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी दूर तक नहीं ले जा सका। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लगा चश्मा, लेकिन क्यों?

किवी टीम के लिए रॉस टर ब्राक ने तीन, जबकि नाथन स्मिथ और फेलिक्स मरे को दो-दो विकेट मिले। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स (89) ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए।

TRENDING NOW

ग्लेन की तूफानी पारी को इसी से समझा जा सकता है कि पहले विकेट के लिए डेनियल स्टेनले (9) के साथ निभाई गई 98 रनों की साझेदारी में उन्होंने अकेले इतने रन बनाए और स्टेनले से पहले ही पवेलियन भी लौट गए। जोस फिने (30) और फिन एलेन (31) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। ग्लेन को तूफानी अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।