×

अंडर-19 विश्व कप फाइनल: भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 216 पर समेटा

बे ओवल में खेले जा रहे फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 3, 2018 10:07 AM IST

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विपक्षी ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से इशान पॉरेल, शिवा सिंह, अनुकूल रॉय और कमलेश नागरकोटी ने 2-2 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉनथन मेरलो ने सबसे ज्यादा 76 रनों का पारी खेली। टीम इंडिया को फाइनल मैच जीतने के लिए 217 रनों की जरूरत है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/south-africa-needs-to-play-kuldeep-yadav-yuzvendra-chahal-carefully-neil-mckenzie-683230″][/link-to-post]

बे ओवल के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जेसन संघा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही बल्लेबाजों पर पूरा दबाव बनाकर रखा। इशान पॉरेल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 52 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता किया। पहले छठें ओवर की पहली गेंद पर पॉरेल ने मैक्स ब्रायंट को 28 के स्कोर पर नागरकोटी के हाथों कैच आउट कराया। जिसके बाद दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर जैक एडवर्ड्स भी अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए।

TRENDING NOW

यहां से कप्तान जेसन संघा ने पारी को संभालने के कोशिश की लेकिन नागरकोटी ने 12वें ओवर में उनका विकेट निकाल भारत को बड़ी सफलता दिलाई। 59 पर 3 विकेट खोने के बाद जॉनथन मेरलो और परम उप्पल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच एक छोटी साझेदारी बनी, जिसे 29वें ओवर में अनुकूल रॉय ने तोड़ा। रॉय ने ओवर की पांचवी गेंद पर उप्पल को चलता किया। इसके बाद विकेटों का सिलसिला लगातार जारी रहा। हालांकि जॉनथन की अर्धशतकीय पारी की मदद से विपक्षी टीम 216 के स्कोर तक पहुंच सकी।