×

अंडर 19 विश्व कप 2018: सेमीफाइनल मैच हारकर भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जीता भारतीय फैंस का दिल

टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 203 रनों से हराया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 30, 2018 2:30 PM IST

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान पाक टीम ने कई कैच छोड़े और फिर भारत के दिए 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षियों का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बिखर गया। हालांकि इस दौरान पाक खिलाड़ियों ने जिस खेल भावना का प्रदर्शन किया, उसने ना केवल भारतीय बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।

सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के नायक रहे शुभमन गिल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके जूते का फीता खुल गया और वो रुक गए। इसी बीच पाकिस्तान फील्डर ने आगे आकर गिल की मदद की और उनके जूते का फीता बांधा। कुछ ऐसा ही नजारा पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी के दौरान भी देखने को मिला, जब एक भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को जूते का फीता बांधने में मदद की। जहां एक तरफ दोनों देशों की राष्ट्रीय टीमें एक-दूसरे के साथ खेलने को तैयार नहीं है, वहीं इन युवा खिलाड़ियों ने खेल और दोस्ती की भावना को दिखाया है।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तस्वीरें जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और हर तरफ इसकी तारीफ की जाने लगी। फैंस ने इस फोटो को ट्वीट कर लिखा कि, “दोनों प्रतिद्वंदी है, दुश्मन नहीं”