पाक के खिलाफ शतक जड़ यशस्वी बोले- विश्व कप से जुड़ा मेरा ये सपना हुआ पूरा
सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर भारत ने अंडर-19 विश्व कप 2020 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
यशस्वी जायसवाल ने (Yashasvi Jaiswal) आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC Under-19 World Cup 2020) के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ (India Under-19 vs Pakistan Under-19) 105 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. मैच के बाद जायसवाल ने कहा कि विश्व कप जैसे मंच पर शतक जड़ने का उनका सपना अब पूरा हो गया है.
पाकिस्तान की अंडर-19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर तक नहीं खेल पाई और 172 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य बना लिया. मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत मिली.
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मैच के बाद कहा, "यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. मैंने अपने देश के लिए जो किया, उससे मैं काफी खुश हूं. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं करता. मैं यह बात कभी नहीं भूल सकता कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में शतक लगाया."
यशस्वी ने कहा, "यह तो अभी शुरुआत है. मुझे भविष्य में भी कड़ी मेहनत करनी है. मैं और दिव्यांश सक्सेना (59* ) आपस में बात कर रहे थे कि हमें विकेट पर खड़े रहना है. उन्होंने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की और हमें संभलकर खेलना पड़ा."
COMMENTS