×

INDw vs ENGw: बारिश की भेंट चढ़ा SF, भारत ने पहली बार बनाई टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में जगह

तेज बारिश के चलते मैच में टॉस तक नहीं हो सका.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 5, 2020 12:01 PM IST

आईसीसी महिला टी20 विश्‍व कप 2020 (ICC Women T20 World Cup 2020) का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार सुबह बारिश की भेट चढ़ गया. मैच में टॉस तक नहीं हो सका. आईसीसी नियमों के मुताबिक ग्रुप स्‍तर पर सभी मुकाबले जीतने के कारण अंकतालिका में टॉप पर रहने वाली भारतीय महिला टीम को फाइनल का टिकट मिल गया है. भारतीय टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में जगह बनाई है.

फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का नाम अभी तय नहीं हुआ है. साउथ अफ्रीका और मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया (AUSw vs SAw) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से भारत का मुकाबला रविवार आठ मार्च को होगा.

पढ़ें:- “अजिंक्‍य रहाणे केवल क्रीज पर खड़ा ही रहना चाहता है तो सिक्‍योरिटी गार्ड को बुला ले, वो…”

बता दें कि साल 2018 में हुए महिला टी20 विश्‍व कप में भारतीय टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड से ही हुआ था. उस वक्‍त इंग्‍लैंड ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. मौजूदा टूर्नामेंट में भारत की टीम अबतक अजेय रही है.

टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को 17 रन से मात दी थी. इसके बाद भारत ने बांग्‍लादेश को 18 रन से हराया. तीसरे मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम ने न्‍यूजीलैंड को महज तीन रन से मात दी. लीग स्‍तर के चौथे और आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था.

पढ़ें:- SA vs AUS: मलान के शतक, लुंगी की करियर बेस्‍ट गेंदबाजी से जीता अफ्रीका, बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

TRENDING NOW

हर मैच में सलामी बल्‍लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. वो अबतक टूर्नामेंट में खेली 4 पारियों में 40 की औसत से 161 रन बना चुकी हैं. आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में वो बुधवार को ही नंबर-1 बल्‍लेबाज बन गई हैं.