×

ICC Women T2o World Cup: भारत की श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत, अजेय रहते हुए किया SF में प्रवेश

लीग स्‍टेज पर भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, बांग्‍लादेश के बाद अब श्रीलंका को मात दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - February 29, 2020 12:47 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला टी20 विश्‍व कप (ICC Women T20 World Cup 2020) के लीग स्‍तर के अपने चौथे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका पर (India Women vs Sri Lanka) सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए भारत ने अपने अजेय अभियान को जारी रखा है. लीग स्‍तर पर सभी चार मुकाबले जीतकर भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

मौजूदा मैच में पहले राधा यादव ने चार विकेट निकाल श्रीलंका की टीम को निर्धारित 20 ओवरों के बाद 113/9 रन पर ही सीमित रखा. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान शेफाली शर्मा की शानदार 34 गेंद पर 47 रन की पारी के दम पर भारत ने 15वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य बना लिया.

पढ़ें:- IND vs NZ, 2nd Test: काइल जेमीसन के पहले पांच विकेट हॉल से 242 रन पर ढेर हुआ भारत

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया था. कप्‍तान सी अट्टापट्टू के सर्वाधिक 33(24) रन और निचले क्रम में कविशा दिलहारा 25(16) की बल्‍लेबाजी के दम पर श्रीलंका की टीम जैसे तैसे 113 रन तक पहुंचने में कामयाब हुई. अन्‍य किसी बल्‍लेबाज ने ज्‍यादा योगदान नहीं दिया. राधा यादव के अलावा राजेश्‍वरी गायकवाड ने दो विकेट निकाले.

पढ़ें:- चोट के बाद पहले प्रतिस्‍पर्धी मैच में हार्दिक पांड्या ने जड़े चार छक्‍के, निकाले तीन विकेट

TRENDING NOW

छोटे लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान शेफाली वर्मा आक्रामक दिखी. उन्‍होंने शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाए. हालांकि दूसरे छोर पर स्‍मृति मंधाना 12 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गई. कप्‍तान हरनमप्रीत कौर, जेमीमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा ने 15-15 रन का योगदान देकर भारत की जीत सुनिश्चित की.