×

महिला विश्व कप 2017: मिताली राज ने कहा लॉर्ड्स के मैदान पर लगेगा रनों का अंबार

भारतीय टीम की कप्तान को उम्मीद है कि कल के मैच में दोनों टीमो की ओर से रन बनेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 22, 2017 11:54 PM IST

मिताली राज © Getty Images
मिताली राज © Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने उम्मीद जताई है कि कल इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में लॉर्ड्स के मैदान पर रनों का अंबार लगेगा। दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की है। भारत ने अपने पहले लीग मैच में 281 रन बनाये थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया ने 250 का आंकड़ा पार किया था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सात विकेट पर रिकॉर्ड 377 रन बनाये थे। मिताली ने भी लॉर्ड्स के मैदान पर कई बड़ी पारियां खेली हैं।

मिताली को उम्मीद है कि रविवार को फाइनल मैच के दिन दोनों ही टीमों की ओर से बड़े स्कोर बनेंगे। हालांकि इस मैदान पर कई बार बल्लेबाजों को मुंह की खानी पड़ी है। इस बारे में उन्होंने कहा, “हमें लाडर्स पर उतना खेलने का मौका नहीं मिलता। पिछली बार मैने यहां खेला तो ये बात मेरे दिमाग में नहीं थी। यदि आप गेंद के अंदर या बाहर घूमने और इस तरह की दूसरी बातों पर गौर करने लगे तो आप अपनी बल्लेबाजी की जरूरी बातें भूल जाएंगे। हमने अब तक टूर्नामेंट में जैसा खेला है कल भी हमें वैसा ही खेलना है और नतीजे का इंतजार करना है।” [ये भी पढ़ें: आईसीसी महिला विश्व कप 2017: भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर]

TRENDING NOW

मिताली ने आगे कहा, “विकेट को देखकर लगता है कि यहां काफी रन बन सकते हैं और अगर किसी मैदान पर आप पहले भी रन बना चुके होते हैं तो आपका हौसला काफी बढ़ जाता है। हालांकि हौसले के साथ साथ आपको ध्यान देना होता है और रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।” टीम इंडिया मिताली के नेतृत्व में दूसरी बार विश्व कप फाइनल खेलने जा रही है और सभी को उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया खिताब पर कब्जा कर सकेगी।