×

भारत-इंग्‍लैंड SF रद्द होने के बाद ICC ने विश्‍व कप 2021 के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव

महिला टी20 विश्‍व कप 2020 में भारत को बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल में प्रवेश मिल गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 11, 2020 4:47 PM IST

आईसीसी महिला टी20 विश्‍व कप 2020 के दौरान भारत और इंग्‍लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. लीग स्‍तर पर अंकतालिका में टॉप पर रहने के चलते भारत को फाइनल का टिकट मिला. इंग्‍लैंड की टीम के साथ हुई इस नाइंसाफी को देखते हुई आईसीसी ने अगले साल न्‍यूजीलैंड में होने वाले महिला वर्ल्‍ड कप 2021 को लेकर शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव किया है.

अगले महिला टी20 विश्व कप में फाइनल सहित सभी नॉकआउट मैचों में रिजर्व डे की व्‍यवस्‍था की गई है. आईसीसी ने बुधवार को विश्व कप 2021 के 31 मैचों का कार्यक्रम जारी किया. विश्व कप के सभी मैच न्यूजीलैंड के छह मैदानों पर खेले जाएंगे.

पढ़ें:- ‘रवींद्र जडेजा भारत के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर, अश्विन नहीं कर पाए गेंदबाजी में सुधार’

विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मैच टौरंगा और हेमिल्टन में क्रमश तीन और चार मार्च को जबकि फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेग्ले मैदान पर सात मार्च को खेला जाएगा. मेजबान न्यूजीलैंड की टीम छह फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर क्‍वालीफायर टीम के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

पढ़ें:- Road Safety World Series: इरफान पठान ने 31 गेंद पर ठोके 57 रन, इंडिया लीजेंड की SL पर 5 विकेट से जीत

TRENDING NOW

विश्व कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और अभी तक ऑस्ट्रेलिया, मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान न्यूजीलैंड ने ही इसमें क्वालीफाई कर लिया है. बाकी की चार टीमें महिला चैंपियनशिप और श्रीलंका में जुलाई में होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से विश्व कप-2021 में क्वालीफाई करेंगी.